logo-image

आयुष्मान खुराना की Dream Girl ने 7वें दिन भी की जबरदस्त कमाई, जानें कलेक्शन

ड्रीम गर्ल (Dream Girl) फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो फिल्म में आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) एक फीमेल फ्रेंडशिप कॉल सेंटर में जॉब करते हैं

Updated on: 20 Sep 2019, 02:14 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) की जोड़ी से सजी फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई है. फिल्म ने अब तक कुल 72.20 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं. कॉमेडी ड्रामा इस फिल्म (Dream Girl) ने अपने पहले ही दिन 10.05 करोड़, दूसरे दिन यानी शनिवार को 16.42 करोड़ और तीसरे दिन शानदार कमाई करते हुए 18.42 करोड़ की कमाई की.

चौथे दिन यानी सोमवार को 7.43 करोड़ और पांचवें दिन 7.40 करोड़, छठें दिन 6.75 करोड़ कमाए. वहीं सांतवे दिन फिल्म ने 6.05 करोड़ की कमाई की.

यह भी पढ़ें- 'जय जय शिवशंकर' गाने पर दिखेगा ऋतिक-टाइगर का डांस War

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl) को क्रिटिक्स के अलावा लोगों ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी. वहीं इस फिल्म को सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे से कड़ी टक्कर मिल रही है.

यह भी पढ़ें- भूमि पेडनेकर ने शूटर दादी चंद्रो तोमर के साथ शेयर की तस्वीर

अगर ड्रीम गर्ल (Dream Girl) फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो फिल्म में आयुष्मान एक फीमेल फ्रेंडशिप कॉल सेंटर में जॉब करते हैं. जो कि 'पूजा' बनकर फीमेल आवाज में कॉलर्स से बात करते हैं और देखते ही देखते वे इस कॉल सेंटर के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला टेलिकॉलर बन जाते हैं. लेकिन धीरे-धीरे वह इसमें फंसते जाते हैं.

यह भी पढ़ें- कैटरीना कैफ ने VIDEO में बताया अपना लकी चार्म, सोनम ने कहा- Thank you

इसके अलावा आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) में नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का टीजर रिलीज हो चुका है. जिसमें आयुष्मान भारत में गे रिलेशनशिप जैसे संवेदनशील मुद्दे का समर्थन करते नजर आएंगे.