/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/29/dream-girl-1-98.jpg)
Dream Girl Box Office Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल ने अब तक कुल 120.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. जिसकी वजह से फिल्म की कमाई का सिलसिला अब तक जारी है.
तीसरे वीक के पहले दिन फिल्म ने कुल 3.40 करोड़ कमाए तो दूसरे दिन फिल्म ने अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 6.30 करोड़ का कलेक्शन किया. फिलहाल फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म 17 वें दिन 125 करोड़ अपने खाते में जमा कर लेगी.
#DreamGirl jumps on
Sat... Biz doubles... Absence of major release will prove advantageous... Will cross ₹ 125 cr today ... Fri 3.40 cr, Sat 6.30 cr. Total: ₹ 120.50 cr. #India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) September 29, 2019
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में इस गाने पर सलमान खान करेंगे डांस, Video आया सामने
अगर ड्रीम गर्ल (Dream Girl) फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो फिल्म में आयुष्मान एक फीमेल फ्रेंडशिप कॉल सेंटर में जॉब करते हैं. जहां वह 'पूजा' बनकर फीमेल आवाज में कॉलर्स से बात करते हैं और देखते ही देखते वे इस कॉल सेंटर के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला टेलिकॉलर बन जाते हैं. लेकिन धीरे-धीरे वह इसमें फंसते जाते हैं.
इसके अलावा आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) में नजर आएंगे. हाल ही में उनकी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का टीजर रिलीज हुआ है. जिसमें आयुष्मान भारत में गे रिलेशनशिप जैसे संवेदनशील मुद्दे का समर्थन करते नजर आएंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो