Dream Girl 2 Collection: गदर 2 के आगे डटी है ड्रीम गर्ल 2, तीसरे दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

Dream Girl 2 Collection: ड्रीम गर्ल 2' आयुष्मान खुराना ने डबल रोल प्ले किया है. वो पहली बार पूजा के किरदार में स्क्रीन पर नजर आए हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Dream Girl 2 Collection

Dream Girl 2 Collection( Photo Credit : social media)

Dream Girl 2 Collection: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फैंस आयुष्मान के डबल रोल एंटरटेनमेंट का मजा लूट रहे हैं. इतना ही नहीं बॉक्स पर फिल्म सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से कड़ी टक्कर ले रही है. आयुष्मान खुराना की कॉमेडी-ड्रामा ड्रीम गर्ल 2 मजबूती से खड़ी है. फिल्म ने रिलीज के बाद तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. ड्रीम गर्ल के तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रविवार को 16 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Advertisment

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, अच्छी शुरुआत के बाद, ड्रीम गर्ल 2 ने रविवार को 16 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है. जाहिर है कि फिल्म की कमाई में 14.12 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है. इसके बाद फिल्म का टोटल भी 40 करोड़ के आसपास पहुंच गया है.  शुक्रवार को रिलीज के दिन, राज शांडिल्य निर्देशित फिल्म ने 10.69 करोड़ रुपये कमाए थे. बाद में, वीकएंड पर फिल्म की कमाई ने रफ्तार पकड़ी और शनिवार को 14.02 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ड्रीम गर्ल 2 की भारत में कुल कमाई फिलहाल 40.71 करोड़ रुपये हो गई है. सैकनिल्क के अनुमान के मुताबिक, फिल्म को सोमवार को भारत में 5 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है. ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म एक हफ्ते में 50 करोड़ तक कमा लेगी. 

'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना के अलावा अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, परेश रावल, अभिषेक बनर्जी, विजय राज, असरानी,  मनोज जोशी और सीमा पाहवा अहम रोल में हैं. फिल्म एक टोटल फैमिली ड्रामा है. आयुष्मान खुराना ने इसमें डबल रोल प्ले किया है. वो पहली बार पूजा के किरदार में स्क्रीन पर नजर आए हैं. फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ड्रीम गर्ल का पहला भाग 2019 में रिलीज हुआ था. 

Source : News Nation Bureau

बॉक्स ऑफिस Dream Girl 2 box office Gadar 2 अनन्या पांडे Ayushmann Khurrana बजरंगी भाईजान 2 Dream Girl 2 OMG 2 आयुष्मान खुराना Gadar 2 Collection
      
Advertisment