/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/14/dream-girl-2-ayushmann-khurrana-14.jpg)
Dream Girl 2( Photo Credit : social media)
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) बॉलीवुड में हमेशा से अपने नए अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं. 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान खुराना के पूजा के किरदार ने धमाल मचाया था. वहीं अब 'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना फिर से बवाल मचाने को तैयार हैं. आयुष्मान खुराना ने 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट बेदह खास अंदाज में की है. अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पूजा का एक नया मजेदार वीडियो जारी किया है.
इस वीडियो में आयुष्मान खुराना की किरदार पूजा सुपरस्टार शाहरुख खान की 'पठान' के साथ फोन पर नॉटी बातें करती नजर आ रही हैं. वह पठान से बेहद सेक्सी अंदाज में पूछ रही कि कैसे हो मेरे पठान?
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज डेट बताते हुए एक क्लिप साझा की है. खास बात ये है कि आयुष्मान खुराना ने यह वीडियो वैलेंटाइन डे के मौके पर शेयर की हैं जिससे उनके फैंस बेहद खुश हैं. इस वीडियों में आयुष्मान ने लहंगा चोली पहली हुई है और वह बेहद कामुक अंदाज में 'पठान' से बात कर रहे हैं. पूजा इस पूरे वीडियो में शाहरुख खान से बात कर रही है और दूसरी तरफ से शाहरुख खान भी पूजा से बातें करते हुए सुनाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Valentine Day के दिन जन्मी मधुबाला को नहीं मिला उनका प्यार, दर्दनाक था आखिरी वक्त
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के वीडियों में पूजा का फोन बजता है और वह फोन उठाकर बोलती हैं- हैलो, मैं पूजा बोल रही हूं. फोन के दूसरी तरफ से आवाज आती है कि कि वह वह पठान है. तब 'पूजा' पूछती है कि कैसे हो मेरे पठान? तब वह शख्सहैप्पी वैलेंटाइंस डे विश करते हुए 'पूजा' को कहता है कि पहले से भी ज्यादा अमीर. वहीं, इस पूरे वीडियो को देखकर आयुष्मान के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.
BREAKING NEWS: @Pooja_DreamGirl is back!#7KoSaathMein dekhenge! #DreamGirl2 releasing in cinemas on 7th July, 2023.@writerraj@ananyapandayy@EktaaRKapoor@balajimotionpicpic.twitter.com/hW9xSwHrlq
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) February 13, 2023
बता दें कि 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे हैं. इसके साथ ही 'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान के साथ असरानी, परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, सीमा पाहवा, गोवर्धन असरानी, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह, मनोज जोशी ने भी भूमिका निभाई है.