/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/29/ramayan-76.jpg)
रामायण ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड( Photo Credit : फोटो- @ramanandsagarramayan Instagarm)
लॉकडाउन के दौरान टीवी पर दोबारा शुरू हुआ रामानंद सागर (Ramanand Sagar) का मशहूर पौराणिक सीरियल 'रामायण' (Ramayan) अब हर दिन एक नया इतिहास रच रहा है. 'रामायण' (Ramayan) अब भारत ही नहीं दुनियाभर में भी काफी देखा जा रहा है. इस शो ने छोटे पर्दे पर रेटिंग के मामले में ऐतिहासिक वापसी की है. हाल ही में रामायण के एक एपिसोड को दुनियाभर में 7.7 करोड़ लोगों ने देखा. इस नंबर के साथ यह शो एक दिन में दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है. हम आपको बताएंगे कि कौन सा वो एपिसोड था जो सबसे ज्यादा देखा गया.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस खान ने कैटरीना कैफ को लेकर किया Tweet, कहा- अच्छा है उन्हें भाई ने लॉन्च...
रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण (Ramayan) और महाभारत (Mahabharat) की दूरदर्शन पर वापसी ने एक नया ही मुकाम हासिल किया है. लॉकडाउन के बीच जहां लोग घरों में कैद हैं, ऐसे में इस पौराणिक शो को लोग काफी दिलचस्पी के साथ देख रहे हैं और अपनी पुरानी यादों को भी ताजा कर रहे हैं. प्रसार भारती की मानें को रामायण विश्व का इकलौता ऐसा शो बना है जिसे एक दिन में 77 मिलिनय यानी 7.7 करोड़ लोगों ने देखा है.
Ramayan World Record - Highest Viewed Entertainment Program Globally#IndiaFightsCorona#IndiaFightsBackpic.twitter.com/RdCDehgxBe
— Prasar Bharati (@prasarbharati) April 28, 2020
बता दें रामायण के 16 अप्रैल के एपिसोड को दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा गया. प्रसार भारती के ट्विटर हैंडल से हुए ट्वीट में लिखा, 'रामायण वर्ल्ड रिकॉर्ड- दुनियाभर में सबसे ज्यादा एंटरटेनमेंट प्रोग्राम देखा जाना वाला शो बना है.'
रामायण री-टेलीकास्ट होने के बाद से ही टीआरपी की लिस्ट में सबसे ऊपर बना हुआ है. प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने भी अपने एक ट्वीट के जरिए इसकी सूचना देते हुए लिखा था, 'मुझे यह बताते हुए काफी मजा आ रहा है कि दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा शो 'रामायण' 2015 से अब तक का सबसे अधिक टीआरपी जनरेट करने वाला हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट शो बन गया है.'
यह भी पढ़ें: तबीयत बिगड़ने से अचानक ICU में भर्ती हुए इरफान खान, हाल ही में हुआ था मां का निधन
16 अप्रैल के एपिसोड की बात करें तो इस दिन मेघनाथ का वध दिखाया गया था. जिसके बाद रावण खुद राम राम को पराजित करने का प्रण लेता है. हाल ही में वेब सर्विस प्रोवाइडर याहू ने भी एक सर्वे जारी किया था जिसके मुताबिक पिछले एक महीने में कनिका कपूर और रामायण को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. जब से यह शो शुरू हुआ है तभी से यह टीआरपी (TRP) की रेस में नंबर वन है.
Source : News Nation Bureau