'मिशन मंगल' के लिए तैयार हुईं कीर्ति कुल्हारी ने कहा- केवल बिजी रहने के लिए काम नहीं करती

कीर्ति की झोली में दो बड़ी फिल्में 'बार्ड ऑफ ब्लड' और 'मिशन मंगल' भी हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'मिशन मंगल' के लिए तैयार हुईं कीर्ति कुल्हारी ने कहा- केवल बिजी रहने के लिए काम नहीं करती

कीर्ति कुल्हारी

अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी जो फिलहाल अमेजन की नई वेब श्रृंखला 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' में नजर आ रहीं हैं, ने कहा कि वह अपना काम समझदारी से चुनती हैं और वह केवल व्यस्त रहने के लिए ही काम करना नहीं चाहतीं बल्कि अच्छे काम कर ध्यान केंद्रित करती हैं. इसके साथ कीर्ति की झोली में दो बड़ी फिल्में 'बार्ड ऑफ ब्लड' और 'मिशन मंगल' भी हैं.

Advertisment

परियोजनाओं के चुनाव को लेकर कीर्ति ने कहा, "मैं व्यस्त रहने के लिए काम नहीं करना चाहतीं. पर्दे पर उस तरह का किरदार चाहती हूं जो चुनौतीपूर्ण और उत्साहित करने वाले हों."

View this post on Instagram

Four more shots please!✨✨✨@banij @maanvigagroo @sayanigupta

A post shared by Kirti Kulhari (@kirtikulhari) on

इस साल की हिट फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' से पहले, उनकी पिछली फिल्म 'इंदु सरकार' और 'ब्लैकमेल' बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. कीर्ति के अनुसार, इससे वह अपनी परियोजनाओं को लेकर अधिक चयनात्मक हो गई.

View this post on Instagram

🖤

A post shared by Kirti Kulhari (@kirtikulhari) on

उन्होंने कहा, "जब भी हम कलाकार बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बनते हैं तो हमारे ऊपर बॉक्स-ऑफिस पर कमाई का दबाव होता है. शुक्र है वेब शो सभी कलाकारों के लिए कमाई पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय काम पर ध्यान केंद्रित करने का एक मंच है."

Kirti kulhari Bard of Blood Mission Mangal
      
Advertisment