Dono Song Out: सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर ने फिल्मों में मारी एंट्री, रिलीज हुआ गाना 'दोनों'

Dono Song Out: राजवीर देओल को सलमान खान लॉन्च करने जा रहे हैं. फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon Daughter) की बेटी भी डेब्यू करने वाली हैं.

Dono Song Out: राजवीर देओल को सलमान खान लॉन्च करने जा रहे हैं. फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon Daughter) की बेटी भी डेब्यू करने वाली हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Dono Song Out

Dono Song Out( Photo Credit : Social Media)

Dono Song Out: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल 'गदर 2' (Gadar 2)  की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. 200 करोड़ कमाई के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. गदर 2 के मैजिक के बीच सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर देओल का बॉलीवुड में डेब्यू हो गया है. जी हां, सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) अपकमिंग फिल्म 'दोनों' (Dono) से फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म का पहला टाइटल ट्रैक दोनों भी रिलीज हो गया है. इस फिल्म में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon Daughter) की बेटी भी डेब्यू करने जा रही हैं. 

Advertisment

गाने में राजवीर और पलोमा के बीच शानदार बॉन्डिंग दिख रही है. दोनों एक-दूसरे के साथ कोजी और रोमांटिक होते दिख रहे हैं. राजवीर काफी क्यूट और डैशिंग लग रहे हैं. वहीं पलोमा अपने एथनिक लुक्स और ग्लैमर से फैंस का दिल जीत लेंगी. 

राजवीर देओल को फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ स्टार भाग्यश्री और सलमान खान लॉन्च करने जा रहे हैं. इस  सुपरहिट जोड़ी ने राजश्री प्रोडक्शन के साथ हाथ मिलाया है. राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘दोनों’ का टाइटल ट्रैक रिलज हो चुका है. इस एल्बम को शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है. इस फिल्म से राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. साथ ही सूरज बड़जात्या के बेटे अविनाश बड़जात्या इसके डायरेक्टर हैं उनका भी ये डायरेक्टोरियल डेब्यू ही है.

फिल्म दोनों की कहानी एक डेस्टिनेशन वेडिंग के बैकड्रॉप पर आधारित है. इसमें राजवीर देव और पलोमा मेघना का किरदार निभा रही हैं. दोनों की लव स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग है. इसी साल के आखिर तक फिल्म रिलीज होने की संभावना है. राजश्री प्रोडक्शन बैनर की ये 59वीं फिल्म है, जिसे जियो स्टूडियोज के साथ मिलकर बनाया गया है.

Source : News Nation Bureau

पलोमा ढिल्लन Poonam Dhillon Dono Song Out Rajveer Deol Paloma Dhillon Sunny Deol son dono film दोनों फिल्म बजरंगी भाईजान 2 पलोमा ढिल्लों Sunny Deol Younger Son Dono Song सनी देओल
Advertisment