Advertisment

Anurag Kashyap ने दो पत्नियों को बताया 'पिल्लर्स', तो लोगों को आयी Taapsee की याद

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. लेकिन इसके साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ (Anurag Kashyap married life) भी काफी चर्चा में रही है. इस बीच उनकी एक हालिया पोस्ट को देख लोगों को तापसी पन्नू की याद आ गई है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
Anurag Kashyap  Taapsee Pannu

अनुराग कश्यप की पोस्ट देख लोगों को आयी तापसी की याद( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं. जिसके चलते वो अक्सर चर्चा में रहे हैं और उन्हें लोगों की तरफ से सराहना भी मिली है. लेकिन इसके साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ (Anurag Kashyap married life) भी काफी चर्चा में रही है. जिसकी वजह है उनकी दो शादियां. इस बीच हाल ही में उन्होंने अपनी दोनों पूर्व पत्नियों को अपने दो पिल्लर (Anurag Kashyap two pillars) बताए हैं. जिसके बाद लोग लगातार तापसी का नाम ले रहे हैं. साथ ही उनको लेकर भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं. जिस बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10)

आपको बता दें कि अनुराग ने अपनी एक्स वाइफ आरती बजाज (Anurag Kashyap Aarti Bajaj) और कल्कि कोचलिन (Anurag Kashyap Kalki Koechlin) के साथ ली गई तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Anurag Kashyap instagram page) से शेयर की है. जिसमें देखा जा सकता है कि वे तीनों स्माइल करते हुए एक साथ पोज दे रहे हैं. इसी तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'माय टू पिलर्स'. ये तस्वीर सामने आने के बाद जहां कुछ लोग उन्हें अपनी पूर्व पत्नियों के साथ ये तस्वीर खिंचाने पर ट्रोल किया है. जबकि कुछ लोगों ने तापसी को याद किया है. जो हाल ही में अनुराग की फिल्म 'दोबारा' में दिखने वाली हैं. दोनों को अक्सर फिल्म का प्रमोशन करते देखा गया था. इसके अलावा भी मस्ती करते उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं. ऐसे में लोगों का कहना है कि तापसी फिल्ममेकर अनुराग (Anurag Kashyap Taapsee Pannu) की तीसरी पिलर बनेंगी. खैर, ये तो केवल लोगों की गॉसिप्स हैं. 

इसके अलावा अगर बात कर लिया जाए अनुराग की पर्सनल लाइफ या यूं कहें मैरिड लाइफ की तो आपको बता दें कि फिल्ममेकर ने फिल्म एडिटर आरती बजाज (Anurag Kashyap Aarti Bajaj marriage) से 1997 में शादी की थी. हालांकि, उनकी ये शादी साल 2009 में टूट गई थी. जिसके बाद साल 2011 में उन्होंने फ्रेंच एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Anurag Kashyap Kalki Koechlin marriage) से शादी की. लेकिन इस बार भी उनकी शादी केवल पांच साल चली और साल 2015 में उन्होंने अलग होने का फैसला किया.  

Anurag Kashyap kalki koechlin kubbra sait Entertainment News Taapsee Pannu Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment