Advertisment

अमिताभ के 'जलसा' से शाहरुख के 'मन्नत' तक, देखें इन सेलेब्स के घर की दिवाली पार्टी का खूबसूरत नजारा

Diwali Grand Party : दिवाली देशभर में बड़े धूम धाम के साथ मनाया जानें वाला त्योहार. इस बीच बॉलीवुड के सेलेब्स दिवाली पार्टियां होस्ट करते हैं. जिसमें फिल्म निर्माता से लेकर कई सेलेब्स शामिल होते हैं. आइए जानते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
a

Diwali Grand  Party (Social Media)

Advertisment

Diwali Grand Party : देशभर में बड़े धूम धाम के साथ मनाया जानें वाला त्योहार दिवाली काफी नजदीक आ गया है. इस दौरान बॉलीवुड के सेलेब्स दिवाली पार्टियां होस्ट करते हैं. जिसमें दिग्गज अभिनेता, फिल्म निर्माता, सुपरस्टार, गायक और सोशल मीडिया के इन्फ्लुएंसर शामिल होते हैं. एक समय वो भी था जब सितारों की भीड़ सिर्फ फिल्म मुहूर्त, सक्सेस पार्टियों और राज कपूर की मशहूर होली पार्टी में ही जुटती थी. त्यौहारी सीजन की पार्टियां में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान, शिल्पा शेट्टी और आनंद पंडित अपनी खास आदर सत्कार के रुप में जाने जाते हैं. आइए जानते हैं पिछले कुछ सालों में वे कौन से स्टार्स हैं, जो दिवाली की पार्टी होस्ट करते आए हैं.

अमिताभ और जया बच्चन

दिवाली के मौके पर अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन अक्सर अपने दोस्तों और फिल्म उद्योग में अपने करीबी लोगों के लिए मुंबई स्थित घर जलसा में भव्य पार्टियां आयोजित करते हैं. साल 2019 और 2022 में उन्होंने दिवाली के पार्टी में शाहरुख खान, गौरी खान, कैटरीना कैफ, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, शाहिद कपूर, ईशान खट्टर, अनुपम खेर, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू और कई लोगों को अपने घर पर बुलाये थे.

शाहरुख खान, गौरी खान

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान इंडस्ट्री में बेहतरीन पार्टियां को होस्ट के लिए जानी जाती हैं. पिछले साल दिवाली पर गौरी खान और शाहरुख खान ने आपने  घर मन्नत में करण जौहर, काजोल, जूही चावला, आमिर खान, विद्या बालन, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे लोगों को होस्ट किया है.

शिल्पा शेट्टी

दिवाली के त्योहार पर पिछले साल शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने अपने घर पर पार्टी रखी थी. दिवाली के इस पार्टी में कृति सेनन, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, भूमि पेडनेकर, श्रद्धा कपूर, शाहिद कपूर, सुष्मिता सेन, रकुल प्रीत सिंह और हुमा कुरेशी समेत कई लोग शामिल थे.

आनंद पंडित

बॉलीवुड के जाने-माने दिग्गज प्रोड्यूसर पंडित आनंद पंडित अपनी स्टार-स्टडेड पार्टियों के लिए जाने जाते हैं. पिछले साल उनकी दिवाली पार्टी पर अमिताभ, शाहरुख खान और रोशनदान समेत कई अन्य लोग शामिल हुए थे.

ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

bollywoo celebritiess diwali party Diwali party Bachchan Diwali party
Advertisment
Advertisment