जब प्रोड्यूसर ने Divyanka Tripathi को कास्ट करने से किया मना, कहा- अब तुम्हें कोई नहीं देखेगा

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग छाप छोड़ दी है. लेकिन उन्हें करियर की शुरूआत में काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है. जिसका खुलासा करते हुए दिव्यांका ने बताया, कैसे एक्ट्रेस को कहा गया कि उन्हें कोई नहीं देखेगा.

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग छाप छोड़ दी है. लेकिन उन्हें करियर की शुरूआत में काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है. जिसका खुलासा करते हुए दिव्यांका ने बताया, कैसे एक्ट्रेस को कहा गया कि उन्हें कोई नहीं देखेगा.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
divyanka tripathi

दिव्यांका त्रिपाठी ने कह दी ये बड़ी बात( Photo Credit : Social Media)

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग छाप छोड़ दी है. उन्हें अब घर-घर में जाना जाता है. दर्शकों को दिव्यांका की एक्टिंग काफी पसंद आती है. जिसके वे अक्सर सराहना करते रहते हैं. वहीं, एक्ट्रेस की कई तस्वीरें और वीडियो भी चर्चा में रहती हैं. क्योंकि दिव्यांका सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. लेकिन फिलहाल उनसे जुड़ा एक मामला (Divyanka Tripathi latest statement) सुर्खियों में आ गया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे एक बार प्रोड्युसर ने उन्हें कास्ट करने से मना कर दिया था. इतना ही नहीं, उन्हें ये भी कह दिया था कि तुम्हें कोई नहीं देखेगा. आज हम आपको ये पूरा मामला इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. 

Advertisment

दिव्यांका ने अपने एक हालिया इंटरव्यू (Divyanka Tripathi interview) में बताया है कि करियर की शुरुआत में उन्होंने काफी रिजेक्शन का सामना किया है. एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने उन्हें कभी भी रिजेक्शन के रूप में नहीं लिया. मैंने हमेशा एक बात समझी है - अगर मुझे किसी भी प्रोजेक्ट में नहीं लिया गया, तो शायद इसीलिए नहीं लिया गया होगा, क्योंकि वहां पर मेरी डिमांड नहीं होगी. हो सकता है कि उन्हें एक ऐसे शख्स की जरूरत हो, जो मुझसे अलग दिखता हो या प्रदर्शन करता हो, क्योंकि मैं कोई आलू तो नहीं हूं कि हर सब्जी में घुल जाऊं.

वो आगे कहती (Divyanka Tripathi on her uniqueness) हैं, 'मेरी अपनी एक अलग खासियत है. कई बार उस समय के कोऑर्डिनेटर, एजेंट और कास्टिंग डायरेक्टर बिना सोचे-समझे कोई स्क्रिप्ट भेज देते थे. ऐसे में आप कुछ ऐसा बनने की कोशिश करते थे, जो आप नहीं हैं. लेकिन मैंने कभी भी रिजेक्शन को बहुत बुरी तरह से नहीं लिया."

इसके अलावा दिव्यांका ने सेल्फ डाउट पर भी बात की. उन्होंने कहा, "जब आप ऑडिशन दे रहे होंगे, तो आपको रिजेक्ट कर दिया जाएगा. लेकिन अगर आपको ऑडिशन बिल्कुल नहीं मिल रहे हैं, तो क्या होगा? खासतौर पर 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में एक ऐसी इमेज बन गई थी विद्या और दिव्या की. वो तुलसी (क्योंकि सास भी कभी बहू थी) और पार्वती (कहानी घर घर की) वाले जो रोल थे, उसके बाद विद्या आई थी, इसलिए निर्माताओं ने मुझे कास्ट करना बंद (Divyanka Tripathi on producers stopped casting) कर दिया.' उनका कहना था कि आप तुलसी और पार्वती की तरह हो गए हैं. आपकी ऐसी इमेज बन गई है, इसलिए हम आपको फिर से कास्ट नहीं कर सकते, कोई भी आपको नहीं देखेगा. उनका ये बयान सुनकर लोगों को काफी हैरानी हो रही है. 

Divyanka Tripathi Struggle Divyanka Tripathi tv Shows Divyanka Tripathi in banu main teri dulhan banu main teri dulhan
      
Advertisment