जब ट्रोल हुई दिव्यांका तो दिया करारा जवाब, 'नच बलिये 8' को फिक्स करने का था आरोप

'नच बलिये' सीजन 8 का फाइनल अभी भले ही ना हुआ हो, लेकिन दिव्‍यांका त्र‍िपाठी और उनके पति विवेक दहिया की मजबूत दावेदारी मानी जा रही है।

'नच बलिये' सीजन 8 का फाइनल अभी भले ही ना हुआ हो, लेकिन दिव्‍यांका त्र‍िपाठी और उनके पति विवेक दहिया की मजबूत दावेदारी मानी जा रही है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
जब ट्रोल हुई दिव्यांका तो दिया करारा जवाब, 'नच बलिये 8' को फिक्स करने का था आरोप

साभार: दिव्‍यांका त्र‍िपाठी के ट्विटर अकाउंट से

'नच बलिये' सीजन 8 का फाइनल अभी भले ही ना हुआ हो, लेकिन दिव्‍यांका त्र‍िपाठी और उनके पति विवेक दहिया की मजबूत दावेदारी मानी जा रही है। हालांकि सोशल मीडिया पर दिव्यांका ब्लैकमेल करने के लिए ट्रोल किया जा रहा है।

Advertisment

एक यूजर ने दिव्य़ांका पर आरोप लगाया है कि वो स्टार प्लस चैनल को विनर बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रही है। लेकिन दिव्यांका भी पीछे रहने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने भी अपने ट्रोलर को करारा जवाब दिया है।

इसे भी पढ़ें: रेड बिकिनी में शमा सिकंदर आज ब्लू है पानी-पानी करती हुई नजर आईं

एक यूजर ने दिव्‍यांका को टैग करते हुए लिखा,' एक आर्टिकल चर्चा में है जिसमें कहा गया है कि दिव्‍यांका ने स्‍टार प्‍लस को धमकी दी है। आर्टिकल के मुताबिक, अगर स्‍टार प्‍लस ने दिव्‍यांका को नच बलिये नहीं जिताया, तो वे 'ये है मोहब्‍बतें' छोड़ देंगी।' 

इस ट्वीट के जवाब में दिव्यांका ने लिखा,' ये आपके ट्वीट का जवाब नहीं हैं मि, बशर...ये उनके लिए है जो आपकी इन बातों को सच ना मान लें। जीत हो या हार मैं छोड़ने वालों में से नहीं हूं। #LongLiveYHM' 

बता दें कि 'नच बलिये' सीजन 8 का खिताब जीतने के लिए छोटे पर्दे की मशहूर जोड़ियों में दिव्यांका-विवेक, मोहित-सनाया और शोएब-दीपिका की बीच कड़ा मुकाबला होगा। शो के शुरू होने के बाद से ही दिव्यांका-विवेक और सनाया-मोहित के फैंस ट्रोल करते रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: 'जब हैरी मेट सेजल' का मिनी ट्रेलर रिलीज, शाहरुख खान ने कहा- मैं लड़कियों को गंदी नजर से देखता हूं

Source : News Nation Bureau

Divyanka Tripathi
      
Advertisment