Karwa Chauth 2023: दुल्हन की तरह सजीं दिव्यांका त्रिपाठी, पति ने Wow ट्रेंड से की तारीफ

व्यांका ने अपनी सास की भी तारीफ की है, दिव्यांका कहती हैं, ''मेरी सास द्वारा कूरियर के माध्यम से अग्रिम रूप से सुहाग का सामान मिलने से मुझे हर साल कुछ अधिक प्यार का एहसास होता है.''

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Happy Karwa Chauth Divyanka Tripathi

Happy Karwa Chauth Divyanka Tripathi( Photo Credit : social media)

टीवी शो ये हैं मोहब्बतें की एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Happy Karwa Chauth Divyanka Tripathi) पति विवेक दहिया (Vivek Dahiya) के साथ फेस्टिवल को एन्जॉय करती नजर आई हैं . दिव्यांका लाल जोड़े में सजी हुईं बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने लाल सूट के साथ गोल्डन रेड मांग टीका लगाया हुआ है और हाई मेकअप के साथ खुद को तैयार किया हैं. वो इस लुक में बहुत ही हसीन लग रही हैं. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर विवेक के साथ एक वीडियो भी शेयर की है. जिसमें विवेक उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं. विवेक उनके लुक को देखकर बोलते हैं, 'जस्ट लुकिंग लाइक ए वाओ.

Advertisment

विवेक ने ली दिव्यांका के लिए छुट्टी

साथ ही दिव्यांका ने अपनी सास की भी तारीफ की है, दिव्यांका कहती हैं, ''मेरी सास द्वारा कूरियर के माध्यम से अग्रिम रूप से सुहाग का सामान मिलने से मुझे हर साल कुछ अधिक प्यार का एहसास होता है.'' विवेक, जो वर्तमान में कई चीजों की शूटिंग कर रहे हैं, ने अपने काम से दिव्यांका के लिए सेकंड हाफ में छुट्टी ली है.''दिव्यांका ने विवेक के लिए कहा है, "विवेक यह सुनिश्चित करते हैं कि वह पूरे दिन मुझे पर्याप्त लाड़-प्यार दें. एक तरफ वह कड़ी मेहनत करते रहतें है कि मैं कठोर निर्जल व्रत न रखूं लेकिन आखिरकार वह हार मान लेते हैं और व्रत तोड़ने के बाद मुझे राजस्थानी थाली या किसी रोमांटिक रेस्तरांट में ले जाता है.''

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya)

  'हम एक-दूसरे को हल्के में नहीं लेते'

दिव्यांका ने अपने रिश्ते को लेकर कहा है,  शादी के सात साल बाद भी वे नवविवाहित जोड़े के रूप में सामने आते हैं.  "जो बात हमारी शादी को खूबसूरत बनाती है, वह यह है कि हम दोनों एक-दूसरे के प्रति समान रूप से भावुक हैं और इसे निभाना चाहते हैं.  मैं वास्तव में उस व्यक्ति  की तारीफ करती हूं और हमें रिश्ते में एक-दूसरे के साथ धैर्य रखने की जरूरत है. उदाहरण के लिए, विवेक अपने सुरक्षात्मक पक्ष के बारे में बात करते हुए कहते हैं, "मैं एक सुरक्षात्मक और स्नेही पति बनना चाहता हूं. विवेक आगे बताते हैं,  "हम एक-दूसरे को हल्के में नहीं लेते हैं और यदि कोई पैटर्न शुरू होता है, तो हम इसे स्वीकार करते हैं और शुरुआत में ही इसे खत्म कर देते हैं! साथ ही, हम व्यक्तिगत रूप से होने वाले निरंतर परिवर्तन के प्रति बहुत कम्फर्ट रहते हैं.''

Source : News Nation Bureau

Divyanka Tripathi photo Entertainment News News in Hindi Divyanka Tripathi Divyanka Tripathi post Latest Hindi news Vivek Dahiya Divyanka Tripathi Photos news nation bollywood news
      
Advertisment