Advertisment

Divya Khosla Kumar को ये ड्रेस पहनना पड़ा भारी, हाथ से अपनी इज्जत बचाने को मजबूर हुई बेचारी

दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) का वीडियो सॉन्ग 'डिजाइनर' (Designer) हाल ही में रिलीज हुआ है. इस बीच दिव्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस हाथ से अपनी ड्रेस संभालती दिख रही हैं. उनकी ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
divya khosla kumar

दिव्या खोसला कुमार की ऐसी वीडियो वायरल( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) अब अपनी प्रोफेशनल लाइफ में एक्टिव हो गई हैं. वो आए दिन किसी-न-किसी म्यूजिक वीडियो में काम कर रही हैं. इस बीच हाल ही में उनका एक और वीडियो सॉन्ग 'डिजाइनर' (Designer) रिलीज हुआ है. जिसके प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस जगह-जगह पहुंच रही हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो (Divya Khosla Kumar viral video) सामने आया है. जिसमें दिव्या ऐसी ड्रेस पहने दिख रही हैं कि तस्वीर लेते समय उन्हें अपना हाथ सामने रखना पड़ रहा है. जिससे वो ऊप्स मूमेंट की शिकार होने से बच सकें. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रेह हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें कि दिव्या का ये वीडियो विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. जिसमें एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की ड्रेस (Divya Khosla Kumar in golden dress) कैरी की है. उनकी ये ड्रेस काफी ज्यादा डीप नेक की और बैकलेस है. इसके साथ उन्होंने बालों को खुला रखकर और न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया है. उनका लुक फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दिव्या के आसपास काफी भीड़ दिख रही है. वहीं, एक्ट्रेस हाथ में फोन लेकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रही हैं. इस दौरान दिव्या अपनी डीप नेक ड्रेस को संभालते हुए हाथ रखे दिखाई पड़ती हैं. हालांकि, फिर एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ क्यूट पोज देते हुए सेल्फी लेती हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar)

गौरतलब है कि एक्ट्रेस के इस न्यू वीडियो सॉन्ग में सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) उनके साथ दिखाई दिए हैं. वीडियो में दिव्या ग्लैमरस अंदाज दिखाती नज़र आयी हैं. लेकिन बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपने एक लुक के बारे में बात की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि इस वीडियो सॉन्ग की शूटिंग के दौरान उन्हें मेटल से बनी एक ड्रेस पहननी थी. साथ ही कई इंच लंबे नेल एक्सटेंशन भी लगाने थे. एक्ट्रेस ने जब इस ड्रेस को पहनकर अपना शूट शुरू किया, तो वो इस दौरान बैठ नहीं पाई. उनका ये शूट करीब 7 घंटे लंबा चला था यानी इतने समय तक दिव्या ने खड़े रहकर शूट पूरा किया. इस दौरान मेटल की ड्रेस में उन्हें डांस भी करना था. जिसके चलते उनके हाथ और पैर में चोट भी आ गई थी.

designer Divya Khosla Kumar designer divya khosla kumar Divya Khosla Kumar bold photos Divya Khosla Kumar hot photos
Advertisment
Advertisment
Advertisment