Divya Khosla Kumar Injured: दिव्या खोसला कुमार को शूटिंग के दौरान आई गंभीर चोट, शेयर की तस्वीर 

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर फिल्म निर्माता दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं.

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर फिल्म निर्माता दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
Capture

Divya Khosla Kumar Injured( Photo Credit : Social Media)

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर फिल्म निर्माता दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस यूके में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. साथ ही अब एक्ट्रेस के फिल्म के सेट से एक खबर सुनने में आई है. बता दें कि,  दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) को  फिल्म की शूटिंग के दौरान एक एक्सीडेंट का सामना करना पड़ा. जिस वजह से दिव्या को काफी गंभीर चोटें आई है. एक्ट्रेस ने इस बात का खुसाला अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करके किया. 

Advertisment

आपको बता दें कि, दिव्या ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अपने शरीर पर लगी चोटों को दिखा रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'मेरे अपकमिंग प्रोजेक्ट के एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान बुरी तरह जख्मी हो गई. लेकिन शो चलते रहना चाहिए. आप सभी के आशीर्वाद और हीलिंग एनर्जी की जरूरत है.”

उनके द्वारा तस्वीरें शेयर करने के तुरंत बाद, फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने कमेंट सेक्शन में चिंता व्यक्त की. बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट ने लिखा, "जल्दी ठीक हो जाओ!" सिंगर मीका सिंह ने कमेंट किया, "जल्दी ठीक हो जाओ." पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक फैन ने लिखा, “आपकी मेहनत रंग लाएगी. आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं,” जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “उम्मीद है कि आप जल्द ही ठीक हो जाएंगी.”

यह भी पढ़ें - Ram Charan Celebrates Oscar Win:ऑस्कर जीतने के बाद राम चरण ने पत्नी संग मनाया जश्न, शेयर की तस्वीर 

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो, फिल्म 'यारियां' के बाद अब दिव्या  'यारियां 2' बनाने जा रही हैं.यह फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में यश दास गुप्ता (Yashdas Gupta), अनसवारा राजन (Answaaara Rajan), वरीना हुसैन (Wareena Husain) और प्रिया वारियर (Priya Warrier) जैसे कलाकार दिखाई देने वाले हैं. 

Entertainment News Bollywood News news-nation bollywood Social Media बॉलीवुड न्यूज. Instagram Hindi Movies News news nation tv Yaariyan 2 divya khosla kumar
Advertisment