डब्बू रतनानी के कैलेंडर में देखें दिशा पटानी, सनी लियोनी के साथ इन बॉलीवुड सितारों का हॉट अंदाज

डब्बू एक बार फिर से 2017 का कैलेंडर लेकर आ रहे हैं। डब्बू के कैलेंडर ने आने से पहले ही सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है।

डब्बू एक बार फिर से 2017 का कैलेंडर लेकर आ रहे हैं। डब्बू के कैलेंडर ने आने से पहले ही सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
डब्बू रतनानी के कैलेंडर में देखें दिशा पटानी, सनी लियोनी के साथ इन बॉलीवुड सितारों का हॉट अंदाज

डब्बू रतनानी कैलेंडर 2017

बॉलीवुड में फोटोग्राफर डब्बू रतनानी का एक खास मुकाम है। हर कोई बॉलीवुड स्टार डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट का हिस्सा होना चाहता है।हर साल की तरह डब्बू एक बार फिर से साल 2017 का कैलेंडर लेकर आ रहे हैं। डब्बू के कैलेंडर ने आने से पहले ही सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है।

Advertisment

डब्बू रतनानी के कैलेंडर में सुर्खियां बटोरने का काम 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' की एक्ट्रेस दिशा पटानी कर रही हैं। टॉपलेस नजर आ रही दिशा इस पिक्चर में काफी हॉट नजर आ रही है। तो वहीं ट्विटर पर दिखाए जा रही दूसरी पिक्चर में शाहरुख खान और अक्षय कुमार भी दिखाई दे रहे हैं। इस कैलेंडर में सनी लियोनी भी नजर आने वाली हैं।

हर साल की तरह इस साल भी डब्‍बू रतनानी के इस फोटोशूट में एश्‍वर्या राय बच्‍चन, अनुष्‍का शर्मा, वरुण धवन, शाहरुख खान, अभिषेक बच्‍चन, दिशा पटानी, सनी लियोनी, श्रद्धा कपूर, रणबीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- 'जॉली एलएलबी 2' का नया गाना 'बावरा मन' रिलीज़, देखें अक्षय-हुमा की शानदार केमेस्ट्री

डब्‍बू रतनानी ने बुधवार को इस कैलेंडर का एक प्रोमोशनल टीज़र भी शेयर किया है जिसमें अमिताभ बच्‍चन, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन समेत कई सितारे नजर आ रहे हैं। अपने अनुभवों को शेयर करते नजर आ रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

shahrukh khan dabboo ratnani calendar 2017 Disha Patani
Advertisment