दिशा पाटनी ने एक हाथ से किया ये शानदार स्टंट

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'एक वक्त के बाद प्रशिक्षक के साथ मेरा अभ्यास.'

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
दिशा पाटनी ने एक हाथ से किया ये शानदार स्टंट

(फाइल फोटो)

अपने फिटनेस के प्रति प्यार के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी (Disha Patani) ने बेहतरीन कार्टव्हील (एक तरह की कलाबाजी) से अपने प्रशंसकों को काफी प्रभावित कर दिया है. पाटनी ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें वह एक हाथ से कार्टव्हील करती दिख रही हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'एक वक्त के बाद प्रशिक्षक के साथ मेरा अभ्यास.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- अभिनेत्री से सांसद बनी नुसरत जहां ने पति के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, देखें यहां

इस सप्ताह की शुरुआत में ही यह खबर आई थी कि सलमान खान अभिनीत फिल्म 'भारत' में फ्लिप और हूप करते हुए नजर आने वाली दिशा पाटनी अपनी आगामी फिल्म 'मलंग' के सेट पर घायल हो गईं.

बता दें दिशा हाल ही में रिलीज हुई अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म 'भारत' में नजर आईं. फैन्स को दिशा पटानी की एक्टिंग ने काफी लुभाया, उनके परफॉर्मेंस की हर जगह तारीफ हो रही है. 'भारत' की शानदार सफलता के बाद जल्द ही 'मलंग' में नजर आने वाली हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर मोहित सूरी की इस फिल्म में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुनाल खेमू दिखेंगे.

यह भी पढ़ें- करिश्मा ने बिकनी में शेयर की फोटो तो फैंस ने किया ट्रोल कहा- 'शर्म करो'

View this post on Instagram

Chilling with my lovely @dimplekotecha 💖 choreography @lando_coffy

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

Source : IANS

Disha Patani stunt video Tiger Shroff Dance Malang Movie Tiger Shroff Disha Patani
      
Advertisment