दिशा पटानी: अपनी फिल्मे नहीं देखी, कैसे करूं खुद को जज

2016 की 'एम.एस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी' से बॉलीवुड में आईं। इसके बाद वह 'कुंग फू योगा' और 'बागी 2' में नजर आईं।

2016 की 'एम.एस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी' से बॉलीवुड में आईं। इसके बाद वह 'कुंग फू योगा' और 'बागी 2' में नजर आईं।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
दिशा पटानी: अपनी फिल्मे नहीं देखी, कैसे करूं खुद को जज

एक्ट्रेस दिशा पटानी

सलमान खान अभिनीत फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त अभिनेत्री दिशा पटानी का कहना है कि वह अभिनय के मामले में खुद को जज नहीं कर सकती। यहां तक की उन्हें अपनी ही फिल्में देखने में शर्म आती हैं। दिशा ने वर्ष 2015 में तेलुगू फिल्म 'लोफर' के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 2016 की 'एम.एस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी' से बॉलीवुड में आईं। इसके बाद वह 'कुंग फू योगा' और 'बागी 2' में नजर आईं।

Advertisment

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने अपनी कला में निखार किया है? इस पर दिशा ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि, 'मैं अभिनय के मामले में खुद को जज नहीं कर सकती। मैं बहुत शर्मिले स्वभाव की हूं। मैंने कभी अपनी फिल्में नहीं देखी इसलिए मुझे नहीं पात लेकिन यकीनन मैं फिल्म निर्माण के इस पूरे परिवेश में सहज हो रही हूं।'

और पढ़ें- रेड बिकिनी में दिशा पटानी ने चढ़ाया पारा, इंटरनेट पर वायरल हुआ हॉट अवतार

'भारत' अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित है। इसमें कैटरीना कैफ प्रमुख भूमिका में हैं।

Source : IANS

Disha Patani Bharat Movie baagi actress
Advertisment