Arpita Khan Eid Party: साड़ी में कम्फर्टेबल नहीं दिखीं दिशा पाटनी, फैन्स ने भी उड़ाया मजाक

अर्पिता खान की ईद पार्टी में एक से बढ़कर एक स्टाइल देखने को मिले.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Disha patani

दिशा पाटनी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

अर्पिता खान की ईद पार्टी में एक से बढ़कर एक स्टाइल देखने को मिले. कुछ लोग तो ऐसे थे जो अलग ही अंदाज में दिखे...जैसे कि शर्मा सिस्टर्स...अदा शर्मा और उनकी बहन. यूं तो रोज उनके जिम लुक वायरल होते हैं लेकिन ईद पार्टी में ये एथनिक लुक में दिखीं. इस लुक में भी इन्हें खासी तारीफ मिली. इनके अलावा एक और बॉलीवुड ब्यूटी अलग लुक में दिखीं. नाम है दिशा पाटनी. दिशा को ज्यादातर कैजुअल और बोल्ड टाइप लुक में देखा जाता है. लोग उन्हें CK की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर जानते हैं लेकिन इस पार्टी के लिए उन्होंने भी लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किया. दिशा यहां साड़ी पहने दिखीं. जनता दिशा के लुक को देखकर हैरान थी और शायद दिशा खुद भी समझ नहीं पा रही थीं कि उन्होंने क्या पहन लिया है. दिशा के चेहरे पर उनकी ये फीलिंग साफ नजर आ रही थी. समझ में आ रहा था कि दिशा अपने इस लुक में कंफर्टेबल नहीं हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

फैन्स ने भी उड़ाया मजाक

डेक्सटर ने लिखा, इसे भाई से वॉर्निंग मिली होगी कि ठीक कपड़े पहन के आना...फिर भी अंडरआर्म्स फ्लॉन्ट कर रही है. महविश ने लिखा, Calvin klein साड़ी भी बनाने लगा. मानवी ने लिखा, चेहरा देखकर ऐसा लग रहा है दिशा पता नहीं.. सुमिता ने लिखा, ये दुखी क्यों लग रही है? आप भी अगर दिशा के एक्सप्रेशन पर गौर करेंगे तो देखेंगे कि वह ठीक से स्माइल नहीं कर रही हैं. उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है कि वह साड़ी में कम्फर्टेबल नहीं है. उनकी स्माइल भी सिर्फ कैमरा के लिए दिख रही है. वैसे दिशा का अनकम्फर्टेबल होना बनता भी है क्योंकि उनकी साड़ी कुछ खास नहीं लगी.

नीचे से रफल्ड साड़ी वाला लुक दिशा पर बिल्कुल सूट नहीं किया और जिस तरह का ब्लाउज उन्होंने पहना था वह इसी तरह के टॉप में हमेशा नजर आती हैं. अगर उनके डिजाइनर को एक्सपेरिमेंट करना ही था तो वह कुछ बेहतर डिजाइन कर सकता था. शायद वह साड़ी वाले लुक को सिंपल रखता तो दिशा ज्यादा प्यारी लगतीं.

Salman Khan Arpita Khan Eid Party Disha Patani
      
Advertisment