दिशा पटानी ने वायरल 'रसोड़े में कौन था' रैप की लिप सिंक की

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी सोशल मीडिया पर वायरल रैप 'रसोड़े में कौन था' की लिप सिंक करती नजर आ रही हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Disha Patani

दिशा का यह अंदाज लोगों को रहा है भा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी सोशल मीडिया पर वायरल रैप 'रसोड़े में कौन था' की लिप सिंक करती नजर आ रही हैं. दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह दो पालतू जानवर गोकू और बेला के साथ टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' के डायलॉग को लिप-सिंक करती नजर आ रही हैं, जिसे सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisment

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'रसोड़े में कौन था.' इस वीडियो को फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर अब तक 13 लाख लोगों ने देखा है. इस महीने की शुरुआत से ही टेलीविजन शो 'साथ निभाना साथिया' का एक सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सीन में धारावाहिक की पात्र कोकिलाबेन ने गैस पर एक खाली कुकर रखने पर अपनी गोपी बहू से सवाल किया. इसी डायलॉग का एक अंश वायरल हो रहा है, 'रसोड़े में कौन था'.

Source : IANS

लिप सिंक Lip Sink indian Television Disha Patani दिशा पटानी गोपी बहू
      
Advertisment