/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/17/72-dishapatani.jpg)
दिशा पटानी (फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी सलमान खान की अपकमिंग मूवी 'भारत' में दिखाई देंगी। यह फिल्म 2019 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।
फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है। उन्होंने दिशा की फोटो शेयर करते हुए सेट पर उनका स्वागत किया।
जफर ने लिखा, 'दिशा पटानी 'भारत' की यात्रा में आपका स्वागत है। सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा।'
ये भी पढ़ें: सलमान खान की 'रेस 3' पर बने वायरल Memes और जोक्स को पढ़ हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Welcome @DishPatani to the journey of @Bharat_TheFilm@BeingSalmanKhan@priyankachoprapic.twitter.com/NibxEbt0pA
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) May 17, 2018
यह सलमान की तीसरी फिल्म है। इससे पहले अली के साथ वह 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में काम कर चुके हैं।
वहीं, प्रियंका 11 साल बाद सलमान के साथ काम कर रही हैं। इससे पहले साल 2008 में वह 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में नजर आ चुके हैं।
'भारत' साल 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का आधिकारिक रूपांतरण है। यह अतुल अग्निहोत्री के रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित है।
ये भी पढ़ें: बदलते मौसम में इन 6 टिप्स से रखे त्वचा और बालों का ख्याल
Source : IANS