/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/25/66-disha.jpg)
दिशा पटानी (फोटो: इंस्टाग्राम)
इन दिनों दिशा पटानी अपनी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। फिल्मफेयर अवॉर्ड में पहुंची दिशा ने ब्लैकड्रेस पहनी थी, जो उनके फैंस को पसंद नहीं आई। 'एम. एस धोनी' की अदाकारा को अपनी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ सुनना पड़ रहा है। इंस्टाग्राम पर दिशा ने ब्लैकड्रेस में जो पिक्चर शेयर की थी वह बेहद अश्लील लग रही थी। उनकी इस तस्वीर पर लोगों ने काफी भद्दे कमेंट किए।
तस्वीर देखकर लोगों ने कहा, 'अगर वह ऐसी एक्सपोज करने वाली ड्रेस अवॉर्ड शो में पहन के आएंगी, तो लड़के तो देखेंगे ही। कम से कम वह अपना पहनावा ऐसा रखती जो देखने में अश्लील न लगें।'
ये भी पढ़ें, In Pics: आयशा टाकिया का लिप सर्जरी के बाद बदला चेहरा, तस्वीरें हुईं वायरल
इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, 'मैं आपकी सोच की इज्जत करता हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी पहन कर आ जाएंगी। इससे अच्छा है कि आप पोर्न इंडस्ट्री चली जाओ।'
ये भी पढ़ें, मलयालम अभिनेत्री अपहरण मामला: मुख्य आरोपी पल्सर सुनील को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
इस तरह के कमेंट करने वालों को दिशा ने करारा जवाब देते हुए कहा कि 'हम हर दिन छेड़छाड़ और बलात्कार की खबरें पढ़ते रहते हैं। हमारा भारत देश देवियों की पूजा करता है लेकिन वह इंसान नहीं बल्कि जानवर बनता जा रहा है।'
A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on Jan 16, 2017 at 7:22pm PST
A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on Feb 21, 2017 at 2:59am PST
दिशा ने आगे लिखा, 'मुझे सपोर्ट करने के लिए मेरे फ्रेंड्स, परिवार और को-स्टार मेरे साथ है, और उनके सपोर्ट के वजह से मुझमें ये सब लिखने की हिम्मत आई।'
Source : News Nation Bureau