सेलेना गोमेज के गाने पर दिशा पटानी ने किया तूफानी डांस, देखकर आ जाएगा मजा

दिशा पटानी (Disha Patani) के इस वीडियो को उनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सेलेना गोमेज के गाने पर दिशा पटानी ने किया तूफानी डांस, देखकर आ जाएगा मजा

बॉलीवुड की बागी गर्ल अभिनेत्री दिशा पटानी अपने डांस और एक्शन के लिए काफी फेमस हैं. वह अक्सर अपने वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. जो कि देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. हाल ही में दिशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अमेरिकी गायिका सेलेना गोमेज के गाए गीत 'आइ का'न्ट गेट एनफ' पर थिरकती नजर आ रही हैं.

Advertisment

दिशा के साथ सेलिब्रिटी डांस ट्रेनर डिंपल कोटेचा भी थिरक रही हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा है : "लग रहा है, जैसे डिंपल कोटेचा के साथ बर्फ की फुहार का मजा ले रही हूं. 'आइ का'न्ट गेट एनफ' -इस नए ट्रैक से प्यार हो गया है."

View this post on Instagram

#justchilling with @dimplekotecha 👯‍♀️🌸 in love with this new track #cantgetenough ❤️

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

दिशा पटानी (Disha Patani) के इस वीडियो को उनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

View this post on Instagram

#FEFE choreography @moonlightt_____________ ❤️❤️🤗 @nickiminaj 👑👑

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

दिशा जल्द ही सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ फिल्म 'भारत' में नजर आएंगी. 'भारत' वर्ष 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माइ फादर' का आधिकारिक रूपांतरण है. यह फिल्म अतुल अग्निहोत्री का रील लाइफ प्रोडक्शन और भूषण कुमार की टी-सीरीज कंपनी मिलकर बना रही है. उम्मीद की जा रही है कि यह ईद के मौके पर रिलीज होगी.

(इनपुट आईएएनएस से)

Bharat film bharat Tiger Shroff Disha Patani Salman Khan Selena Gomez Song Disha Patani Dance Video
      
Advertisment