Advertisment

6 साल बाद अलग हुए टाइगर-दिशा, बेटे के ब्रेकअप पर पिता जैकी श्रॉफ ने दिया रिएक्शन

6 साल बाद अलग हुए टाइगर-दिशा, बेटे के ब्रेकअप पर पिता जैकी श्रॉफ ने दिया रिएक्शन

author-image
Ritika Sharma
New Update
tigert

tiger breakup( Photo Credit : social media )

Advertisment

बॉलीवुड में बहुत सी ऐसी जोड़ियां है जो अपने रिलेशनशिप्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. फिर चाहे वो टीवी स्टार हो या फिर बॉलीवुड स्टार हो. लेकिन इन दिनों बॉलीवुड का एक चर्चित कपल अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है, जी हां हम बात कर रहे है बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की. इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की उन कपल्स में गिनी जाती रही है जिन्होंने अपने प्यार पर कभी कुछ खुलकर नहीं कहा, लेकिन सभी मानकर बैठे थे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, इन दिनों दोनों के ब्रेकअप को लेकर खबरें सामने आ रही है...

बॉलीवुड गलियारों में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के रिलेशनशिप की खबरे सभी जानते थे. हालांकि दोनों स्टार्स ने इस बात को कभी कन्फर्म नहीं किया , लेकिन चर्चा है कि दोनों पिछले 6 साल से रिलेशनशिप में है और ये लगातार कहते रहे हैं कि वे बस अच्छे फ्रेंड्स हैं. दोनों फिटनेस और जिम को लेकर एक तरह का जुनून रखते हैं, उनके कॉमन इंटरेस्ट, डिनर आउटिंग और मालदीव वकेशन ने उनके रोमांस की खबरों को जमकर हवा दी. औऱ वही दिशा और टाइगर के ब्रेकअप की खबरे लगातार सुनने में आ रही है जिस पर टाइगर श्रॉफ के पापा जैकी श्रॉफ का भी रिएक्शन आ गया है.

 टाइगर श्रॉफ के पिता ने बेटे के ब्रेकअप की खबरों पर कहा कि दिशा और टाइगर हमेशा से दोस्त थे और अभी भी हैं. मैंने उन्हें साथ हैंगआउट करते देखा है. इसलिए नहीं कि मैं अपने बेटे की लव लाइफ को ट्रैक करता हूं ये आखिरी चीज होगी जो मैं करना चाहूंगा, जैसे उनकी प्राइवेसी में झांकना. लेकिन मुझे लगता है वो अच्छे दोस्त हैं. काम के सिवा भी वो एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं. जैकी ने आगे कहा कि ये उनकी निजी जिंदगी है. इसके बारे में उन्हें ही फैसला लेना है. वे कहते हैं- ये उनपर है वो साथ रहना चाहते हैं या नहीं. वे एक दूसरे के साथ कंपैटिबल हैं या नहीं. ये उनकी लव स्टोरी है. जैसे मेरी और मेरी पत्नी की अपनी लव स्टोरी है. हम दिशा के साथ अच्छा इक्वेशन शेयर करते हैं. और जैसे कि मैंने कहा, जब वे मिलते हैं बात करते हैं खुश दिखते हैं

आपको बता दें कि टाइगर औऱ दिशा 6 साल बाद अलग हुए है साथ ही साथ दिशा पाटनी का टाइगर श्रॉफ की मां से काफी अच्छा बान्ड था. सुनने में आया है कि पिछले 1 साल से उनके बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं. इसलिए आखिरकार दोनों ने अलग होने का फैसला किया. ब्रेकअप के बीच टाइगर और दिशा अपने काम पर अच्छे से फोकस कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया या पब्लिक को ये जाहिर नहीं होने दिया कि अब वे साथ नहीं हैं औऱ वहीं दोनों की लंबे समय से दोस्ती है. टाइगर अपनी ही लाइफ और फिटनेस को लेकर काफी धुन में है. वह शुरू से ही इसे लेकर क्लियर हैं. औऱ दिशा को उम्मीद थी कि चीजें समय के साथ बदल जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा. एकतरफा रिश्ते इमोशनली खत्म हो रहे थे और इस वजह से दोनों के बीच इससे टेंशन हो रही थी. थोड़े समय के लिए परेशानी रही और आखिरकार उन्होंने इससे बाहर निकलने का फैसला कर लिया. वे अलग हो चुके हैं और बेहतर भविष्य के लिए आगे बढ़ गए हैं। यह उन दोनों के लिए अच्छा फैसला है.

HIGHLIGHTS

  • 6 साल बाद अलग हुए टाइगर-दिशा
  • दिशा-टाइगर के ब्रेकअप पर जैकी श्रॉफ ने दिया रिएक्शन
  • पिछले 1 साल से उनके बीच चीजें नहीं चल रही थी ठीक

Source : News Nation Bureau

Tiger Shroff jacky Disha Patani bollywood
Advertisment
Advertisment
Advertisment