Exclusive: जब 'पीहू' की मां ने बताया फिल्म का सबसे खतरनाक सीन

16 नंवबर को रिलीज हुई फिल्म पीहू को क्रिटिक्स के साथ ही दर्शकों ने भी काफी सराहा है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Exclusive: जब 'पीहू' की मां ने बताया फिल्म का सबसे खतरनाक सीन

क्या हो जब 2 साल की कोई बच्ची घर में अकेली हो और उसके देखभाल के लिए कोई भी उसके आसपास न हो. उसे घर में किन-किन परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है. इस बात को बेहद शानदार तरीके से सिल्वर स्क्रीन पर डायरेक्टर विनोद कापड़ी ने उतारा है.

Advertisment

16 नंवबर को रिलीज हुई फिल्म पीहू को क्रिटिक्स के साथ ही दर्शकों ने भी काफी सराहा है. पीहू का किरदार निभा रही मायरा से newsstate.com की तरफ से खास बातचीत हुई. इस दौरान 'पीहू' की मां प्रेरणा शर्मा ने फिल्म और मायरा को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए. बता दें कि फिल्म में प्रेरणा शर्मा ने 'पीहू' की मां का किरदार निभाया है.

विनोद कापड़ी की फिल्म 'पीहू' ने मोरक्को के जगोरा में 14वें ट्रांस-सहारा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दो अवॉर्ड जीते. 'पीहू' एक नाट्य थ्रिलर है, जिसे विनोद कापड़ी ने लिखा और निर्देशित किया है. रोनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर और शिल्पा जिंदल ने संयुक्त रूप से फिल्म का निर्माण किया है.

Source : News Nation Bureau

Film Pihu Pihu star cast interview Director Vinod Kapri Pihu
      
Advertisment