ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे डायरेक्टर उमेश शुक्ला, कहा- 102 नॉट आउट

रिपोर्ट के अनुसार वह अब 'कैंसर मुक्त' हो चुके हैं. अप्रैल में उनके भाई रणधीर कपूर ने कहा था कि ऋषि कुछ महीनों में घर वापस आ जाएंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे डायरेक्टर उमेश शुक्ला, कहा- 102 नॉट आउट

ऋषि कपूर (ट्विटर)

निर्देशक उमेश शुक्ला लेखक अभिजात जोशी और सौम्या जोशी के साथ हाल ही में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे. ऋषि बीते साल से न्यूयॉर्क में अपना उपचार करा रहे हैं.उन्हें '102 नॉटआउट' गैंग की संज्ञा देते हुए ऋषि ने ट्विटर पर नीतू, उमेश, अभिजात और सौम्या के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की.

Advertisment

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, "ढेर सारा प्यार और स्नेह. उमेश शुक्ला, अभिजात जोशी, सौम्या जोशी के साथ हम. '102 नॉटआउट' गैंग आपके स्नेह के लिए धन्यवाद, हम आपसे प्यार करते हैं."

शुक्ला, सौम्या और जोशी, ऋषि के साथ फिल्म '102 नॉटआउट' में काम कर चुके हैं. ऋषि को खुश रखने के लिए हर दूसरे दिन उनके परिवार के लोग, दोस्त, फिल्म व व्यापार जगत के सेलीब्रिटीज उनसे मिलने जाते रहते हैं. इनमें करण जौहर, शाहरूख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा जोनास और अनुपम खेर भी शामिल हैं.

रिपोर्ट के अनुसार वह अब 'कैंसर मुक्त' हो चुके हैं. अप्रैल में उनके भाई रणधीर कपूर ने कहा था कि ऋषि कुछ महीनों में घर वापस आ जाएंगे.

Abhijat Joshi and Saumya Joshi Director Umesh shukla New York Rishi Kapoor Neetu Kapoor
      
Advertisment