/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/11/rishi-kapoor-umesh-94.jpg)
ऋषि कपूर (ट्विटर)
निर्देशक उमेश शुक्ला लेखक अभिजात जोशी और सौम्या जोशी के साथ हाल ही में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे. ऋषि बीते साल से न्यूयॉर्क में अपना उपचार करा रहे हैं.उन्हें '102 नॉटआउट' गैंग की संज्ञा देते हुए ऋषि ने ट्विटर पर नीतू, उमेश, अभिजात और सौम्या के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की.
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, "ढेर सारा प्यार और स्नेह. उमेश शुक्ला, अभिजात जोशी, सौम्या जोशी के साथ हम. '102 नॉटआउट' गैंग आपके स्नेह के लिए धन्यवाद, हम आपसे प्यार करते हैं."
So much of love and affection. Umesh Shukla,Abhijat Joshi, Us with Saumya Joshi at “Tony’s” Thank you “102 not out” guys for your affection we love you! pic.twitter.com/NrQD1Opzyt
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 11, 2019
शुक्ला, सौम्या और जोशी, ऋषि के साथ फिल्म '102 नॉटआउट' में काम कर चुके हैं. ऋषि को खुश रखने के लिए हर दूसरे दिन उनके परिवार के लोग, दोस्त, फिल्म व व्यापार जगत के सेलीब्रिटीज उनसे मिलने जाते रहते हैं. इनमें करण जौहर, शाहरूख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा जोनास और अनुपम खेर भी शामिल हैं.
रिपोर्ट के अनुसार वह अब 'कैंसर मुक्त' हो चुके हैं. अप्रैल में उनके भाई रणधीर कपूर ने कहा था कि ऋषि कुछ महीनों में घर वापस आ जाएंगे.