/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/03/26-69-ramgopalverma_5.jpeg)
रामगोपाल वर्मा हमेशा अपने बयानो के लिए चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिससे वह विवादों में आ गए हैं। रामगोपाल वर्मा ने इस बार टाईगर श्रॉफ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है, 'जिस तरह टाईगर पोज़ कर रहे हैं वैसे आ तो उर्मिला मातोंडकर कर सकती हैं या फिर कोई Gay!
आपको बता दे कि टाईगर हाल ही में एक मैगज़ीन कवर में दिखे थे । राम गोपाल वर्मा की टिपण्णि इसी तस्वीर के लेकर था।
रामू ने आगे लिखा है, ' मैं जैकी श्रॉफ का बहुत बड़ा फैन हूं और इसलिए चाहता हूं कि टाईगर ये सब हरकतें बंद कर उनसे कुछ तो सीखे। केवल मार्शल आर्ट्स कर के सिक्स पैक बनाने से काम नहीं चलेगा। भले ही टाईगर ब्रूस ली का फैन हो और उसके स्टंट्स भी कर लेता हो लेकिन फिर भी उसे अपनी हरकतें बदलनी पड़ेगी'
हालाकि इसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए एक ट्वीट और किया। उन्होंने कहा,' जैकी श्रॉफ मैंने जो भई कहा वह सब तुम्हारा फैन होने के कारण कहा।'
Hey @bindasbhidu all my tweets on @iTIGERSHROFF are purely as ur fan and not otherwise ..please tell this to @AyeshaShroff and him pic.twitter.com/9a53ogH4b9
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 2, 2017