Advertisment

सीने में दर्द के कारण निर्देशक राजकुमार संतोषी अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

'घायल', 'घातक', 'दामिनी' जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक राजकुमार संतोषी को सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सीने में दर्द के कारण निर्देशक राजकुमार संतोषी अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

निर्देशक राजकुमार संतोषी

Advertisment

'घायल', 'घातक', 'दामिनी' जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक राजकुमार संतोषी को सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती राजकुमार संतोषी का प्राथनिक उपचार डॉक्टरों ने शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी की हालत अब स्थिर हैं। 

राजकुमार संतोषी ने बॉलीवुड में सिनेमाई सफर की शुरुआत साल 1982 में आई फिल्म 'अर्ध्य सत्य' से की थी।

और पढ़ें: श्रीदेवी के अंतिम सफर में उमड़ा हुजूम, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

निर्देशक राजकुमार संतोषी ने 'घायल' (1990) , 'दामिनी' (1993) , 'अंदाज़ अपना अपना' (1994), 'घातक' 1996, 'पुकार' (2000) , 'द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह' (2002), 'फटा पोस्टर निकला हीरो' (2013) जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके है

उनकी फिल्म 'पुकार' ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार अपने नाम किया था  'द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह' के लिए हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीत चुके है।

और पढ़ें: 'दासदेव' का पोस्टर हुआ आउट, मॉडर्न पारो और चांदनी लगाएंगी बोल्डनेस का तड़का

Source : News Nation Bureau

cardiac issues Rajkumar Santoshi
Advertisment
Advertisment
Advertisment