53 साल की उम्र में की सगाई, फिर भी जिंदगी भर अकेली रही एक्ट्रेस नंदा

मनमोहन देसाई की लव स्टोरी किसी ट्रैजिडी से कम नहीं है. खबरों की मानें तो वह एक्ट्रेस नंदा से बेइंतहा प्यार करते थे.

मनमोहन देसाई की लव स्टोरी किसी ट्रैजिडी से कम नहीं है. खबरों की मानें तो वह एक्ट्रेस नंदा से बेइंतहा प्यार करते थे.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
53 साल की उम्र में की सगाई, फिर भी जिंदगी भर अकेली रही एक्ट्रेस नंदा

मनमोहन देसाई और नंदा (फाइल फोटो)

मनमोहन देसाई कमर्शियल फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर थे. उन्होंने 'तूफान' और 'अनमोल' जैसी कई यादगार फिल्में बनाई हैं. देसाई ने महज 57 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से आज भी लोगों की जुबां पर हैं.

Advertisment

मनमोहन देसाई की लव स्टोरी किसी ट्रैजिडी से कम नहीं है. खबरों की मानें तो वह एक्ट्रेस नंदा से बेइंतहा प्यार करते थे, लेकिन वह कभी अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाए. कुछ समय बाद उनकी शादी जीवनप्रभा से हो गई, लेकिन दुर्भाग्यवश 1979 में उनकी पत्नी का निधन हो गया.

ये भी पढ़ें: बेटी के TV डेब्यू की खबरों पर भड़कीं श्वेता तिवारी, सोशल मीडिया पर बचाई ये सच्चाई

जीवनप्रभा के निधन के बाद मनमोहन देसाई एकदम अकेले हो गए. वहीं, नंदा भी कुछ ऐसे ही जिंदगी गुजार रही थीं. इसी बीच देसाई ने हिम्मत जुटाकर नंदा से अपने प्यार का इजहार कर डाला और नंदा ने भी हामी भर दी. साल 1992 में जब मनमोहन 55 साल के थे और नंदा 53 साल की थीं, तब दोनों ने सगाई की.

मनमोहन देसाई की जिंदगी में खुशियों ने अभी दस्तक दी ही थी कि करीब दो साल बाद अचानक उनका निधन हो गया. खबरों की मानें तो घर की बालकनी से गिरने के कारण देसाई की मौत हुई, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने सुसाइड कर लिया. उनकी मौत का राज आज भी राज ही है.

देसाई के निधन के बाद नंदा ने अकेले ही पूरी जिंदगी गुजार दी. उन्होंने लोगों से मिलना-जुलना तक बंद कर दिया था. साल 2014 में नंदा ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया.

ये भी पढ़ें: 1990 का ये मशहूर सीरियल फिर हो सकता है शुरू, 'बधाई हो' एक्ट्रेस ने बताई खास बात

मनमोहन देसाई ने अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक बनाने में पूरी मदद की. उन्होंने 'अमर अकबर एंथनी', 'परवरिश', 'सुहाग', 'नसीब', 'देश प्रेमी', 'कुली', 'मर्द', 'गंगा जमुना और सरस्वती' और 'तूफान' जैसी कई यादगार फिल्में बनाईं.

Source : News Nation Bureau

manmohan desai nanda
      
Advertisment