/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/23/58-govindakaran.jpg)
एक्टर गोविंदा और डायरेक्टर करण जौहर( Photo Credit : File Photo)
सुपरस्टार गोविंदा हाल ही में बॉलिवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर से खफा हो गए। दरअसल गोविंदा ने सेलिब्रिटी चैट शो में 'कॉफी विद करण' में ना बुलाए जाने पर जौहर से नाखुश थे। जिस पर करण जौहर ने उनसे माफी मांगी। उन्होंने कहा कि शो में गोविंदा का आना उनके लिए सम्मान की बात होगी।
करण ने बताया कि शो में उनको लाने की बातें हुईं थी लेकिन चीजें उस हिसाब से सेट नहीं हो पाईं। शो में गोविंदा का आना उनके लिए सम्मान और सौभाग्य की बात होगी।
करण ने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वो शो में गोविंदा को नहीं बुला सके और इसका उन्हें अफसोस है। गोविंदा एक शानदार कलाकार हैं। उन्हें बुलाना उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।
उन्होंने ये भी बताया कि वो उन्हें जल्द ही बुलाएंगे और ये उम्मीद जताई है कि गोविंदा उनका ऑफर स्वीकार करेंगे।
गोविंदा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म आ गया फिल्म के लिए चर्चा में बने हुए हैं। जो 24 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है।
Releasing Feb 24th ' 17. Stay tuned for more updates very soon.#GovindaIsBack#AaGayaHeropic.twitter.com/WeYW0rL2yN
— Govinda (@Govinda_HeroNo1) December 21, 2016
Source : News Nation Bureau