मैं रणवीर सिंह को बहुत पसंद करता हूं - '1983' डायरेक्टर कबीर खान

फिल्म '1983' में रणवीर सिंह के साथ काम कर रहे फिल्म मेकर कबीर खान का कहना है कि वह असल में एक्टर को बहुत पंसद करते हैं।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
मैं रणवीर सिंह को बहुत पसंद करता हूं - '1983' डायरेक्टर कबीर खान

रणवीर सिंह और कबीर खान

फिल्म '1983' में रणवीर सिंह के साथ काम कर रहे फिल्म मेकर कबीर खान का कहना है कि वह असल में एक्टर को बहुत पंसद करते हैं।

Advertisment

कबीर 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने की कहानी को पर्दे पर पेश करने के लिए तैयार हैं। इसमें रणवीर तत्कालीन कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे।

कबीर बुधवार को मिस दीवा के ग्रैंड फिनाले में बतौर जज शामिल हुए थे और उनसे इस गौरवपूर्ण कहानी का निर्देशन करने की प्रेरणा के बारे में पूछा गया।

इस पर कबीर ने कहा, ' फिल्म '1983' मेरे लिए बेहद खास है। मुझे लगता है कि यह एक फिल्म से कही बढ़कर है, मैं फिल्में बनाना जारी रखूंगा लेकिन आपके पास कुछ प्रोजेक्ट ऐसे आते हैं, जो एक फिल्म और हमारे निजी करियर से कहीं बढ़कर होते हैं और '1983' इसी तरह का प्रोजेक्ट है।'

जल्द बड़े पर्दे पर दिखेगी 1983 क्रिकेट विश्व कप की जीत, रणवीर सिंह दिखेंगे कपिल देव के किरदार में

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के ट्रेलर के बारे में टिप्पणी करने के लिए कहे जाने पर उन्होंने कहा, 'मुझे वास्तव में फिल्म का ट्रेलर और रणवीर का लुक पंसद आया। मैं उन्हें (रणवीर) बेहद पसंद करता हूं और मैं अपनी अगली फिल्म उनके साथ कर रहा हूं।'

कबीर ने कहा कि 'पद्मावती' का ट्रेलर बेहद शानदार है और इसलकी कहानी भी दिलचस्प लग रही है।

कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' का मोशन पोस्टर रिलीज, देश के लिए लड़ते दिखे कॉमेडियन

Source : IANS

padmavati kabir khan Ranveer Singh 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम 1983 World Cup
      
Advertisment