Success event of 'Jawan': डायरेक्टर एटली ने कहा किंग खान की फिल्म है मेरे लिए 'लव लेटर', जानिए और क्या रहा खास

फिल्म जवान को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म की सफलता को देखते हुए टीम ने एक इंवेट का आयोजन किया जहां फिल्म के डायरेक्टर एटली और शाहरुख खान समेत अन्य लोग मौजूद थे.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan( Photo Credit : FILE PHOTO)

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. 7 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म भारत में 400 करोड़ रुपये के क्लब के करीब पहुंच रही है. 14 सितंबर को इसने डोमेस्टिक कलेक्शन में कुल 386 करोड़ रुपये कमाए है. एटली (Atlee) द्वारा निर्देशित यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म दुनिया भर में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी फैंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म की सफलता को देखते हुए टीम ने एक इंवेट का आयोजन किया जहां फिल्म के डायरेक्टर एटली और शाहरुख खान समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Advertisment

'शाहरुख खान के लिए जवान हैं उनका लव लेटर'

अब जब जवान को दर्शकों का इतना प्यार मिला है तो फिल्म की टीम ने इसकी सफलता का जश्न मनाने के लिए एक इवेंट का आयोजन किया है. इवेंट में एटली ने कहा कि जवान शाहरुख खान के लिए उनका लव लेटर है. शाहरुख खान, विजय सेतुपति और नयनतारा की पहली हिंदी फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है. अब जब फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिल रह है तो जवान की टीम ने इसकी सफलता का जश्न मनाने के लिए एक इवेंट का आयोजन किया है. इस इवेंट में एटली ने कहा कि जवान शाहरुख खान के लिए उनका लव लेटर है.

दक्षिण के सिनेमा के फैन रहे हैं शाहरुख खान

इस दौरान शाहरुख खान ने साउथ इंडियन फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं हमेशा से दक्षिण के सिनेमा का फैन रहा हूं.' उन्होंने विजय सेतुपति, नयनतारा और निर्देशक एटली सहित फिल्म को हिट बनाने के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को धन्यवाद दिया.

फिल्म ने 18 करोड़ रुपये की नेट कमाई की

बता दें, जवान' बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला रही है. पहले दिन फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में 74.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह फिल्म दुनिया भर में 129.06 करोड़ रुपये कमाकर हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग डे का गवाह बनी. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8वें दिन यानी 14 सितंबर को 'जवान' ने भारत में 18 करोड़ रुपये की नेट कमाई की. 

Source : News Nation Bureau

film Jawan trailer film Jawan video SRK film jawan Jawan film Jawan teaser film Jawan press conference film Jawan atlee Film Jawan
      
Advertisment