/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/22/abhishekrajkummar-39.jpg)
अभिषेक बच्चन और राजकुमार राव (फाइल फोटो)
'बर्फी', 'लाइफ इन ए मेट्रो' और 'मर्डर' जैसी शानदार फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर अनुराग बासु (Anurag Basu) एक बार फिर धमाकेदार मूवी बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) से हाथ मिलाया है. 2019 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) समेत कई जबरदस्त कलाकार नजर आएंगे.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा और पंकज त्रिपाठी... डायरेक्टर अनुराग बासु और प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने एक्शन-कॉमेडी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है. फिल्म का टाइटल अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है. यह बेनाम मूवी 6 सितंबर 2019 को रिलीज होगी.'
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में दिखे 'सलमान खान', ये Viral Video देख 'भाईजान' भी हो जाएंगे हैरान
Abhishek Bachchan, Rajkummar Rao, Fatima Sana Shaikh, Aditya Roy Kapur, Sanya Malhotra and Pankaj Tripathi... Director Anurag Basu and producer Bhushan Kumar join hands for an action-comedy
... 6 Sept 2019 release. pic.twitter.com/f3gyAcRv3w — taran adarsh (@taran_adarsh) January 22, 2019
बता दें कि अभिषेक बच्चन और राजकुमार राव पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. राजकुमार ने भी अपने ट्विटर पर इस फिल्म में उनकी एक झलक दिखाई. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बहुत जल्दी सामने आयेंगे आप लोगों के. तब तक के लिए एक झलक. #AnuragBasu सर के साथ अगली फिल्म में फातिमा सना शेख के संग!'
ये भी पढ़ें: अनिल कपूर ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, कहा- कभी किसी को इतनी..
बहुत जल्दी सामने आयेंगे आप लोगों के। तब तक के लिए एक झलक। #AnuragBasu sir’s next with @fattysanashaikhpic.twitter.com/hL7ocqpOXO
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) January 17, 2019
राजकुमार राव इससे पहले हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' में नजर आए थे, जिसमें श्रद्धा कपूर लीड रोल में थीं. यह मूवी दर्शकों को पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.
इसके अलावा राजकुमार राव बहुत जल्द 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में सोनम कपूर और अनिल कपूर के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म 1 फरवरी 2019 को रिलीज होगी.
Source : News Nation Bureau