'दीवार' के इस फेमस सीन को फिल्माना चाहते हैं अली अब्बास जफर, लेकिन डरते हैं बस इस चीज से..

जफर ने कहा- दीवार में एक ऐसा सीन है, जिसमें अमिताभ भगवान से बात करते नजर आते हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'दीवार' के इस फेमस सीन को फिल्माना चाहते हैं अली अब्बास जफर, लेकिन डरते हैं बस इस चीज से..

हाल ही में निर्देशक अली अब्बास जफर ने यह खुलासा किया कि बिग-बी की फिल्म 'दीवार' में एक ऐसा आईकॉनिक दृश्य है, जिसने उन्हें काफी प्रभावित किया, लेकिन वह इसे दुबारा नहीं फिल्मा सकते, वरना इससे विवाद उत्पन्न हो सकता है.

Advertisment

जफर ने कहा, "दीवार में एक ऐसा सीन है, जिसमें अमिताभ भगवान से बात करते नजर आते हैं."

उन्होंने आगे कहा, "दुर्भाग्यवश आप आज के दौर में ऐसे सीन नहीं लिख सकते हैं, वह विवाद उत्पन्न कर सकता है. लेकिन वही दृश्य फिल्म 'सुल्तान' में जान डाल देता है, जिसमें दरगाह में बैठकर सलमान खान, आरफा से कहते हैं कि मैं वह वापस लाने जा रहा हूं, जिसे मैंने खो दिया."

अली से एक सवाल पूछे जाने पर कि क्या वह शुरू से ही निर्देशक बनना चाहते थे, तो इस पर उन्होंने जवाब दिया, "नहीं, बिल्कुल भी नहीं. मैं हमेशा से भारतीय सेना में या फिर वायुसेना में जाना चाहता था. मुझे एनडीए के माध्यम से यह अवसर मिला, लेकिन कुछ तकनीकी खामी की वजह से मैं नहीं जा पाया. इस वजह से मैं करीब 2 से 3 महीने तक अवसादग्रस्त था."

Source : IANS

film deewar director ali abbas zafar temple scene Amitabh Bachchan
      
Advertisment