पति Shoaib Ibrahim पर पैसे लुटा रहीं Dipika Kakkar! गिफ्ट किए इतनी कीमत के जूते
'ससुराल सिमर का' (Sasural Simar Ka) फेम दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कपल्स में से एक हैं. बीते दिनों शोएब के जन्मदिन पर दीपिका ने उन्हें 77, 000 के जूते गिफ्ट किए.
दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम को इतनी कीमत के जूते किए गिफ्ट( Photo Credit : Social Media)
'ससुराल सिमर का' (Sasural Simar Ka) फेम दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कपल्स में से एक हैं. वे अक्सर अपनी तस्वीरों या युट्यूब वीडियो के चलते चर्चा में रहते हैं. बीते दिनों शोएब इब्राहिम का जन्मदिन था. इस खास दिन को दीपिका ने सेलिब्रेशन के साथ और भी खास बना दिया. इसके साथ ही एक और चीज खास रही, वो थी दीपिका द्वारा शोएब को दिया गया गिफ्ट. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि दीपिका ने अपने पति शोएब को 77,000 रुपये (Dipika Kakkar gifts Shoaib Gucci shoes) का गिफ्ट दिया. जो कुछ और नहीं बल्कि जूते थे. इस बारे में जानकर हर कोई हैरान हो जा रहा है.
Advertisment
बता दें कि शोएब ने बर्थडे सेलिब्रेशन (Shoaib Ibrahim birthday celebration) की वीडियो अपने युट्यूब चैनल से शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस दीपिका, उनके पति अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ इंज्वॉय करते दिख रहे हैं. इस दौरान सभी एक-एक कर अपने-अपने गिफ्ट्स देते हैं. जिसके बाद दीपिका अपना लाए Gucci के शूज शोएब को गिफ्ट करती हैं. शोएब ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ लिखा है, 'बर्थडे ब्रिंगिंग. सब इमोश्नल हो गए. एक बेटे को और क्या चाहिए. लव यू पापा. सभी को धन्यवाद.'
शोएब की इस वीडियो पर जहां उनके फैंस ने खूब प्यार लुटाया है. वहीं, कई लोगों का ये भी कहना है कि दीपिका अपने पति शोएब पर खूब पैसे लुटा रहीं हैं. इस तरह के कई कमेंट्स नेटिजन्स द्वारा देखने को मिल रहे हैं. आपको बताते चलें कि इससे पहले शोएब और दीपिका ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बताया था कि शोएब ने इंडस्ट्री में 13 साल रहने के बाद मुंबई में घर खरीदा. जिस पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिली थी. गौरतलब है कि दोनों की मुलाकात 'ससुराल सिमर के' के सेट पर हुई थी. जिसके बाद दोनों दोस्त बने और फिर डेटिंग शुरू कर दी. वहीं, प्यार परवान चढ़ने (Dipika Kakkar Shoaib Ibrahim love story) पर कपल ने साल 2018 में शादी कर ली. जिसके बाद अब उनकी शादी को 4 साल हो गए हैं.