Christmas Lunch पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले डिनो मोरिया, सामने आईं तस्वीरें

Dino Morea: एक्टर डिनो मोरिया फिल्मों से काफी दूर हैं लेकिन सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करते नजर आते हैं. क्रिसमस पर डिनो ने भारत के माननीय प्रधान मंत्री से मुलाकात की थी.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Dino Morea meets pm narendra modi

Dino Morea meets pm narendra modi( Photo Credit : social media)

Dino Morea PM Narendra Modi: बॉलीवुड में कल 25 दिसंबर को क्रिसमस की धूम रही है. सभी फिल्मी सितारों ने धूमधाम से क्रिसमस मनाया था जिसकी तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. कई बी-टाउन सेलेब्स के बीच बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया ने क्रिसमस पर भारत के माननीय प्रधान मंत्री से मुलाकात की थी. डिनो पीएम द्वारा आयोजित क्रिसमस लंच समारोह में शामिल हुए थे. एक्टर ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. साथ ही प्रधानमंत्री से अपनी मुलाकात को लेकर एक पोस्ट भी लिखा है.

Advertisment

आज, 26 दिसंबर को डिनो मोरिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राजधानी दिल्ली में अपने आवास पर माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित क्रिसमस लंच में शामिल होने की तस्वीरें साझा कीं. क्रिसमस समारोह में कई ईसाई समुदाय के सदस्यों ने समारोह में भाग लिया था. एक्टर ने कैप्शन लिखा, “इस साल क्रिसमस लंच खूबसूरत था. प्रिय, माननीय प्रधान मंत्री, @नरेंद्रमोदी जी, एक सुंदर क्रिसमस लंच के लिए हमें अपने घर पर आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद. आपसे मिलना और आपकी बातें सुनना, और यह अनुभव करना कि आप कितने दयालु मेजबान हैं, वास्तव में यादगार रहा है. धन्यवाद."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dino Morea (@thedinomorea)

तस्वीरों में डिनो मोरिया प्रधान मंत्री के साथ गहरी बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही कैमरामैन ने दोनों को मुस्कुराते हुए कैद किया है.फैंस ने भी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाया है. कमेंट सेक्शन में फैंस ने लाल-दिल की बरसात कर दी और डिनो मोरिया को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं.  

एक्टर डिनो मोरिया आजकल फिल्मों से दूर अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. एक्टर जल्द ही फिल्मों में कमबैक की तैयारी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर डिनो अपनी वर्कआउट वीडियो शेयर करते रहते हैं. करियर की बात करें तो फैंस उन्हें 'राज' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से जानते हैं. 

Source : News Nation Bureau

नरेंद्र मोदी Christmas 2023 Christmas Dino Morea photos Dino Morea narendra modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिनो मोरिया Dino Morea PM Narendra Modi
      
Advertisment