Video: निरहुआ के रंग में रंगी अक्षरा सिंह, कहा- गाल के नीचे हरिया रंग लगाइब

भोजपुरी एल्बम 'पहिला फागुन अक्षरा के' होली गाने को यूट्यूब पर अब तक 6 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: निरहुआ के रंग में रंगी अक्षरा सिंह, कहा- गाल के नीचे हरिया रंग लगाइब

रंगों का त्योहार होली को अब कुछ ही दिन बाकी है. इस बीच भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav Nirhua)और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का होली सॉन्ग 'बदला पूरा भइल फौजी के' दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है.

Advertisment

भोजपुरी एल्बम 'पहिला फागुन अक्षरा के' होली गाने को यूट्यूब पर अब तक 6 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. जो कि लगातार बढ़ता जा रहा है. खास बात ये है कि इसे दिनेश लाल यादव निरहुआ और अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज में गाया है. इसे लिरिक्स मनोज मतलबी ने दिया है.

बता दें कि अभी हाल ही में निरहुआ की फिल्म 'शेर ए हिन्दुस्तान' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. 4 मिनट 11 सेकंड के इस ट्रेलर में निरहुआ ने कई दमदार स्टंट सीन किए हैं. जिसे देखकर आप उनके फैन हो जाएंगे.

निरहुआ इस फिल्म में एक फौजी की भूमिका में नजर आ रहे हैं जो देश के दुश्मनों को मौत के घाट उतारते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के इस ट्रेलर में निरहुआ कई दमदार डायलॉग्स बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनका जुनून देखने लायक है. फिल्म इस साल होली के मौके पर रिलीज होगी.

Source : News Nation Bureau

Akshara Singh Dinesh Lal Yadav Nirhua Badla Bhail Pura Fauji Ke Holi Holi Song
      
Advertisment