VIDEO: निरहुआ के प्यार के चक्कर में पड़ी आम्रपाली दुबे ने कहा- चद्दर हिली की ना जान

इस गाने को अब तक 8 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
VIDEO: निरहुआ के प्यार के चक्कर में पड़ी आम्रपाली दुबे ने कहा- चद्दर हिली की ना जान

भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव अपने लाजवाब एक्टिंग और डांस के लिए भी काफी फेमस हैं. ऐसा माना जाता है कि दोनों की जोड़ी से सजी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट जरुर होगी. वहीं दोनों स्टार्स ने भी एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. निरहुआ और आम्रपाली के गाने भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं. इसी क्रम में दोनों की एक फिल्म निरहुआ चलल ससुराल 2 का एक गाना चद्दर हिली की ना जान काफी वायरल हो रहा है.

Advertisment

इस गाने को अब तक 8 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. जो कि लगातार बढ़ रहा है. इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की ट्यूनिंग काफी दमदार है. भोजपुरी के हिट गाने को कल्पना और ओम झा ने गाया है. इसे लिरिक्स प्यारे लाल यादव और ओम झा ने दिया है.

बता दें कि निरहुआ चलल ससुराल 2 के इस गाने को साल 2016 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. दोनों ही स्टार्स की जोड़ी से सजी इस फिल्म को लोग आज भी काफी पसंद करत हैं. खासकर इसके गाने अक्सर धूम मचाते रहते हैं.

Source : News Nation Bureau

Dinesh Lal Yadav aamrapali dubey song Chaddar Hili Ki Na Jaan Aamrapali Dubey Song Viral Nirhua Song Dinesh Lal Yadav Nirhua
      
Advertisment