Video: लंदन की सड़कों पर आम्रपाली ने लचकाई कमर तो निरहुआ ने कहा- गोरी तोहार कमर लचकउवा

आम्रपाली ने सुंदर काले रंग का ट्यूब गाउन पहना है और वहीं दिनेश लाल यादव ने पेंट के साथ मैच करता हुआ नीले रंग का ब्लेज़र पहना है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: लंदन की सड़कों पर आम्रपाली ने लचकाई कमर तो निरहुआ ने कहा- गोरी तोहार कमर लचकउवा

भोजपुरी फिल्मों में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती है. एक के बाद एक करके दोनों ने कई कई हिट फिल्में दी है. फैंस को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती है. हाल ही में फिल्म निरहुआ चलल लंदन का नया गाना मेकर्स ने रिलीज किया है. इस भोजपुरी गाने के बोल हैं 'गोरी तोहार कमर लचकउआ'. इस प्यारे से गाने में दोनों ही स्टार्स की केमेस्ट्री देखने वाली है. कुछ ही घंटों में रिलीज हुए इस गाने को 5 लाख ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं, और ये गिनती लगातार जारी है.

Advertisment

आम्रपाली ने सुंदर काले रंग का ट्यूब गाउन पहना है और वहीं दिनेश लाल यादव ने पैंट के साथ मैच करता हुआ नीले रंग का ब्लेज़र पहना है. गाने में आम्रपाली और निरहुआ लंदन की सड़कों पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

'गोरी तोहार कमर लचकउआ' गाने को निरहुआ और इंदु सोनाली ने अपनी सुरीली आवाज दी है. इसे लिरिक्स प्यारे लाल यादव और संगीत मधुकर आनंद ने दिया है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ को यूट्यूब सेंसेशन भी कहा जाता हैं. दोनों के गाने देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं.

खास बात यह है कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी कई सुपरहिट फिल्मों- बम बम बोल रहा है काशी, पटना से पाकिस्तान, बॉर्डर, आशिक आवारा, निरहुआ रिक्शावाला, निरहुआ चला लंदन, निरहुआ हिंदुस्तानी और निरहुआ हिंदुस्तानी 3 में साथ नजर आ चुकी हैं. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की.

Source : News Nation Bureau

bhojpuri film Nirahua Chalal London Dinesh Lal Yadav aamrapali dubey Bhojpuri song dance on Gori Tohar Kamar Lachkauwa
      
Advertisment