डिंपल की हॉलीवुड फिल्म 'टेनेट' भारत में 4 दिसंबर को होगी रिलीज

डिंपल कपाड़िया ने घोषणा की है कि क्रिस्टोफर नोलन द्वारा लिखित व निर्देशित बहुप्रतीक्षित उनकी हॉलीवुड फिल्म 'टेनेट' भारत में 4 दिसंबर को रिलीज होगी.

डिंपल कपाड़िया ने घोषणा की है कि क्रिस्टोफर नोलन द्वारा लिखित व निर्देशित बहुप्रतीक्षित उनकी हॉलीवुड फिल्म 'टेनेट' भारत में 4 दिसंबर को रिलीज होगी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Dimple Kapadia Tenet

डिंपल कपाड़िया के लिए बड़ा प्रोजेक्ट है क्रिस्टोफर नोलन की 'टेनेट'.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने घोषणा की है कि क्रिस्टोफर नोलन द्वारा लिखित व निर्देशित बहुप्रतीक्षित उनकी हॉलीवुड फिल्म 'टेनेट' भारत में 4 दिसंबर को रिलीज होगी. अभिनेत्री ने कहा, 'भारत के सभी सिनेमाघरों में 4 दिसंबर को क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म टेनेट की रिलीज की घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. इस प्रोजेक्ट से जुड़ना मेरे लिए एक सम्मान की बात है. फिल्म में कुछ शानदार एक्शन सीक्वेंस, टर्न और ट्विस्ट हैं, जिसका आप केवल बड़े पर्दे पर ही आनंद ले सकते हैं.'

Advertisment

अब क्रिस्टोफर नोलन की यह फिल्म लंदन में रिलीज की गई, तो एक्टर टॉम क्रूज और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ऐसे सेलेब थे जो यह फिल्म देखने सिनेमा हॉल गए थे. लंबे इंतजार के बाद यह फिल्म 4 दिसंबर को भारत में रिलीज हो जा रही है. साइंस फिक्सन एक्शन फिल्म में इसमें जॉन डेविड वॉशिंगटन, रॉबर्ट पैटिनसन, एलिजाबेथ डेबिकी, डिंपल कपाड़िया, माइकल केन और केनेथ ब्रानघ जैसे सितारे हैं.

एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने अपनी मां डिंपल कपाड़िया का एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है. इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर इस वीडियो में डिंपल ने बताया है कि फिल्म 'टेनेट' की रिलीज का इंतजार समाप्त हो गया है. मुझे यह अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'टेनेट' 4 दिसंबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस प्रोजेक्ट के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है.'

Source : IANS/News Nation Bureau

Dimple Kapadia डिंपल कपाड़िया Twinkle Khanna Christopher Nolan क्रिस्टोफर नोलन हॉलीवुड फिल्म Tenet टेनेट India Release भारत रिलीज
      
Advertisment