अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया का जन्म 8 जून 1957 को हुआ था। महज 16 साल की उम्र में स्टारडम हासिल करने वाली डिंपल ने आज 60 साल का पड़ाव पूर कर लिया है।
डिंपल के बारे में कई ऐसी बातें हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे। फिर चाहे वह खुद से 16 साल बड़े राजेश खन्ना से शादी करना हो या फिर उनका बोल्ड अवतार हो, वह अक्सर सुर्खियों में रहीं।
हिट हुई ऋषि-डिंपल की जोड़ी
'मेरा नाम जोकर' फ्लॉप होने के बाद राजकपूर काफी निराश हो गए थे, लेकिन तभी उनकी नजर डिंपल कपाड़िया पर पड़ी और उन्होंने बॉबी की शूटिंग शुरू कर दी। साल 1973 में आई इस फिल्म में ऋषि कपूर और डिंपल की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया। यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई और डिंपल हर जगह मशहूर हो गईं।
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली' प्रभास का अगली फिल्म 'साहो' के लिए नया लुक सोशल मीडिया पर छाया
16 साल बड़े राजेश से की शादी
इस फिल्म के बाद डिंपल को कई फिल्में ऑफर हुईं, लेकिन इस बीच उन्होंने एक चौंकाने वाली खबर दी। डिंपल ने 16 साल बड़े राजेश खन्ना से शादी कर ली और इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। दोनों की शादी का एक वीडियो किसी भी थियेटर में फिल्म शुरू होने से पहले दिखाया गया था।
10 साल तक नहीं की फिल्म
शादी के बाद डिंपल ने फिल्मों को अलविदा कह दिया था। उन्होंने करीब 10 सालों तक कोई भी फिल्म नहीं की। इस बीच डिपंल ने दो बच्चों ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना को जन्म दिया। लेकिन बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादी टिक नहीं सकी और दोनों अलग हो गए। राजेश खन्ना और डिंपल अलग-अलग तो रहने लगे थे, लेकिन दोनों ने कभी तलाक नहीं दिया था। राजेश के आखिरी समय तक डिंपल उनके पास थीं।
ये भी पढ़ें: कपिल की जगह सुनील ग्रोवर के साथ कॉमेडी करेंगे सलमान खान!
'बॉबी' के लिए मिला फिल्म फेयर अवॉर्ड
राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल ने एक बार फिर पर्दे पर वापसी की। उन्होंने सागर (1985) फिल्म में एक बार फिर ऋषि कपूर के साथ काम किया। 'बॉबी' के बाद इस फिल्म के लिए भी डिंपल को फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला।
डिंपल को मिला नेशनल अवॉर्ड
'सागर' फिल्म के बाद डिंपल की छवि एक बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर बन गई। इसके बाद उनकी 'जांबाज', 'जख्मी औरत और 'लेकिन' रिलीज हुई, जिसके बाद वह बॉलीवुड की हिट अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं। फिल्म 'रुदाली' के लिए डिंपल को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
75 से ज्यादा फिल्मों में काम किया
करीब चार दशक तक बॉलीवुड पर राज करने वाली डिंपल 75 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने 'अर्जुन', 'एतबार', 'काश', 'राम लखन', 'बंटवारा', 'क्रांतिवीर' और हाल ही में 'दबंग', 'फाइंडिंग फैनी' और 'वेलकम बैक' फिल्में की हैं।
(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau