दिलजीत दोसांझ ने गेल गेडॉट से की डिमांड, कहा- आज गोभी वाले पराठे बना ले..

गेडॉट ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह सब्जियां काटते हुए दिख रही हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
दिलजीत दोसांझ ने गेल गेडॉट से की डिमांड, कहा- आज गोभी वाले पराठे बना ले..

Diljit Dosanjh( Photo Credit : Film Image)

अभिनेता दिलजीत दोसांझ, एक फैन्स के तौर पर हॉलीवुड अभिनेत्री गेल गेडॉट के प्रति अपना प्यार जाहिर करने से कभी नहीं चूकते हैं. इस बार इस पंजाबी स्टार ने सोशल मीडिया पर 'वंडर वुमेन' से गोभी के पराठे की मांग कर दी.

Advertisment

गेडॉट ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह सब्जियां काटते हुए दिख रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "अपने बच्चों के लिए सलाद बनाने के लिए सब्जियां काटने से मुझे प्यार है."

यह भी पढ़ें: भूमि पेडनेकर ने कार्तिक आर्यन को लेकर किया ट्वीट, कह- चिंटू त्यागी तो फंस गए आज से हाल तो बुरा होगा

गेडॉट की इस तस्वीर पर दिलजीत ने पंजाबी में लिखा, "अच्छा गेल सुन.. आज गोभी वाले पराठे बना ले, मैं दही लेते आउंगा."

View this post on Instagram

Love love love chopping fresh veggies for the ultimate salad for my babies ❤🥒🍅🥬🥕

A post shared by Gal Gadot (@gal_gadot) on

दिलजीत के इस कमेंट को इंस्टाग्राम पर 4390 लाइक्स मिले हैं. अगर दिलजीत के काम के बारे में बात करें तो इस साल 27 दिसंबर को उनकी फिल्म गुड न्यूज रिलीज हो रही है. इस फिल्म में दिलजीत के साथ करीना कपूर खान, अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं.

हाल ही में फिल्म का गुदगुदाता हुआ ट्रेलर रिलीज हुआ. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

gal gadot Wonder Woman Diljeet Dosanjh Diljit Dosanjh
      
Advertisment