Video: दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की 'अर्जुन पटियाला' के ट्रेलर में मिलेगा भरपूर कॉमेडी का मजा

फिल्म 'अर्जुन पटियाला' (Arjun Patiala) में दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन के साथ फुकरे रिटर्न्स फेम एक्टर वरुण शर्मा भी देंगे

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Video: दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की 'अर्जुन पटियाला' के ट्रेलर में मिलेगा भरपूर कॉमेडी का मजा

(फोटो- वीडियो ग्रैब)

गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), कृति सेनन (Kriti Sanon ) की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'अर्जुन पटियाला' (Arjun Patiala) का ट्रेलर आ चुका है. फिल्म इसी साल 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है. फिल्म में जहां कृति रितु नाम की एक पत्रकार का किरदार निभा रही हैं, वहीं दिलजीत ने उडता पंजाब के बाद दूसरी बार पुलिस वाले का किरदार निभाया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अब ऋतिक रोशन की बहन सुनैना के लिए सुजैन खान ने किया ये पोस्ट

फिल्म 'अर्जुन पटियाला' (Arjun Patiala) में दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन के साथ फुकरे रिटर्न्स फेम एक्टर वरुण शर्मा भी दिखाई देंगे. 'अर्जुन पटियाला' में पहली बार दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं.

दिलजीत ने ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'भारतीय सिनेमा की 245 वीं पुलिस वाली पिक्चर. पर इंडिया का ईमानदार ट्रेलर.'

यह भी पढ़ें- कंगना रनौत की बहन रंगोली का Viral Tweet कहा- 'सुनैना रोशन मुस्लिम लड़के से करती हैं प्यार इसलिए पीटता है रोशन परिवार'

बता दें कि अभिनेत्री कृति सेनन की फिल्म 'पानीपत' भी आने वाली है फिल्म में अर्जुन कपूर और संजय दत्त भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह 6 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में अर्जुन कपूर पेशवा के रोल में नजर आएंगे. फिल्म के लिए अर्जुन ने घुड़सवारी और तलवारबाजी भी सीखी हैं. हिंदी साहित्यकार अशोक चक्रधर ने 'पानीपत' के डायलॉग्स लिखे हैं.

HIGHLIGHTS

  • दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की फिल्म का ट्रेलर रिलीज
  • फिल्म 'अर्जुन पटियाला' का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है
  • फिल्म इसी साल 26 जुलाई को रिलीज होगी

Source : News Nation Bureau

Arjun Patiala News Arjun Patiala Varun Sharma Arjun Patiala movie Kriti Sanon Arjun Patiala release date Manjot Singh Rohit Jugraj Diljit Dosanjh Bollywood News
      
Advertisment