राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले
भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है : कुमार विश्वास
UP News: धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर​ छिड़ा विवाद, कई ठिकानों पर छापेमारी

दिलजीत दोसांझ-कृति सेनन 'अर्जुन पटियाला' में आएंगे नजर, सेल्फी के साथ किया ऐलान

इस फिल्म को दिनेश विजन डायरेक्ट करेंगे। 'अर्जुन पटियाला' के अलावा दिलजीत इन दिनों हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक पर भी काम कर रहे हैं।

इस फिल्म को दिनेश विजन डायरेक्ट करेंगे। 'अर्जुन पटियाला' के अलावा दिलजीत इन दिनों हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक पर भी काम कर रहे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
दिलजीत दोसांझ-कृति सेनन 'अर्जुन पटियाला' में आएंगे नजर, सेल्फी के साथ किया ऐलान

दिलजीत दोसांझ (फेसबुक)

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ एक और बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाले हैं। उनके अपोजिट कृति सेनन होंगी।

Advertisment

दरअसल दिलजीत ने फेसबुक अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इसमें वह कृति सेनन के साथ सेल्फी ले रहे हैं। दिलजीत ने कैप्शन में लिखा है, 'अच्छा..तो सेल्फियां ले लां सवेरे-सवेरे..चक्कर की आ दोसांझ वालेया.. अर्जुन पटियाला, कृति सेनन, मैडॉक फिल्म्स, दिनेश विजन..लार्जर दैन लाइफ।'

बता दें कि दिलजीत ने 'उड़ता पंजाब' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनके साथ करीना कपूर, आलिया भट्ट और शाहिद कपूर भी नजर आए थे। फिर अनुष्का शर्मा के साथ उनकी अगली मूवी 'फिल्लौरी' रिलीज हुई थी। अब 'अर्जुन पटियाला' उनकी अपकमिंग मूवी है, जिसमें वह कृति सेनन के साथ दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें: शिल्पा शिंदे के Ex ब्वॉयफ्रेंड रोमित राज ने 'भाभीजी' को बताया समझदार, खोले कई राज 

वहीं कृति सेनन की मूवी 'बरेली की बर्फी' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। कृति सेनन ने भी ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अर्जुन पटियाला का सफर मस्ती भरा रहने वाला है... लार्जर दैन लाइफ।

इस फिल्म को दिनेश विजन डायरेक्ट करेंगे। 'अर्जुन पटियाला' के अलावा दिलजीत इन दिनों हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक पर भी काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 11: सलमान खान ने कराया 'वैक्सिंग' टास्क, आकाश-पुनीश का दर्द से हुआ बुरा हाल 

Source : News Nation Bureau

Kriti Sanon Diljit Dosanjh Arjun Patiala
      
Advertisment