Advertisment

VIDEO VIRAL: दिलजीत दोसांझ ने बंद लिफ्ट में भांगड़ा, फैंस देखकर हो जाएंगे दीवाने

कोका कोला के नए ऐड में वह लिफ्ट में भांगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह ​वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
VIDEO VIRAL: दिलजीत दोसांझ ने बंद लिफ्ट में भांगड़ा, फैंस देखकर हो जाएंगे दीवाने

दिलजीत दोसांझ (फाइल फोटो)

Advertisment

एक्टर दिलजीत दोसांझ को आपने डांस करते, गाना गाते और अभिनय करते तो देखा ही होगा, लेकिन इस बार वह एक लिफ्ट में भांगड़ा करते हुए दिखाई दिए। जी नहीं, अगर आप सोच रहे हैं कि यह भांगड़ा उनकी किसी फिल्म या फिर उनकी किसी एलबम ​का है, तो ऐसा नहीं है। इस बार वह एक एड में नजर आ रहे हैं।

कोका कोला के नए ऐड में वह लिफ्ट में भांगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह ​वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण का भी ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें वह भी लिफ्ट में बंद होने के बाद वेटर के साथ डांस करती हुई दिखाई थी।

इसे भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' के लिए राजामौली ने लिए 28 करोड़, प्रभास ने 25 करोड़ जानें और कलाकारों की फीस के बारें में

पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड में फिल्‍म 'उड़ता पंजाब' से अपना डेब्यू किया, इसके लिए उन्‍हें फिल्‍मफेयर का बेस्‍ट डेब्‍यू अवॉर्ड मिल चुका है। दिलजीत के चाहने वालों की लिस्ट बहुत ही लंबी है। और उन्‍हें इस ऐड में भांगड़ा करते देख उनके फैन्‍स सोशल मीडिया पर काफी खुश हो गए।

इसे भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 925 करोड़ का किया कलेक्शन

दिलजीत ने इस विज्ञापन को शेयर करते हुए यह माना कि इस ब्रांड से जुड़ना उनके लिए किसी सपने के पूरे होने से कम नहीं है। इस विज्ञापन में दिलजीत दोसांझ एक स्‍टार की तरह होटल में एंट्री लेते हैं और लिफ्ट में जाते ही लिफ्ट खराब हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: बाहुबली के कटप्पा 'चेन्नई एक्सप्रेस' में बने थे दीपिका पादुकोण के पिता, सत्यराज के बारें जानें 10 और खास बातें

इसी खराब लिफ्ट में दिलजीत एक वेट्रेस के साथ जबरदस्‍त भांगड़ा करते हैं। इन वीडियो में आप देख सकते है कि वह कितना शानदार भांगड़ा कर रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

Diljit Dosanjh Deepika Padukone
Advertisment
Advertisment
Advertisment