राजकीय सम्मान के साथ होगा दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार, कब्रिस्तान पहुंचा पार्थिव शरीर

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन (Dilip Kumar Passes Away) से बॉलीवुड में गम का माहौल है. तमाम हस्तियों ने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन (Dilip Kumar Passes Away) से बॉलीवुड में गम का माहौल है. तमाम हस्तियों ने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Dilip Kumar death

दिलीप कुमार डेथ लाइव अपडेट( Photo Credit : फोटो- @TheDilipKumar Twitter)

Dilip Kumar Death Live Update: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का निधन हो गया है. बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की तबीयत पिछले कुछ दिनों से लगातार खराब रह रही थी. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को कई बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन (Dilip Kumar Passes Away) से बॉलीवुड में गम का माहौल है. तमाम हस्तियों ने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.  दिलीप कुमार ने आज सुबह 7:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहिए न्यूज नेशन के साथ...

  • Jul 07, 2021 16:04 IST

    हेमा मालिनी ने ट्वीट कर दिलीप कुमार जी को याद किया है. 



  • Jul 07, 2021 16:01 IST

    दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का अंतिम संस्‍कार आज शाम 5 बजे होगा. प्रशासन ने उनकी अंतिम यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. 



  • Advertisment
  • Jul 07, 2021 15:58 IST

    दिलीप कुमार को कुछ समय में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. दिलीप कुमार के घर पर अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं.



  • Jul 07, 2021 14:02 IST

    दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए शबाना आज़मी, विद्या बालन उनके घर पहुंची हैं.



  • Jul 07, 2021 13:58 IST

    अनुपम खेर भी दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं.



  • Jul 07, 2021 13:56 IST

    दिलीप कुमार के घर पहुंचे एक्टर जॉनी लीवर. 



  • Jul 07, 2021 13:55 IST

    दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे अनिल कपूर.



  • Jul 07, 2021 13:51 IST

    दिलीप कुमार को आखिरी सलाब देने सेलेब्स लगातार उनके घर पहुंच रहे हैं. फेमस फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर और शाहरुख खान समेत कई सेलेब्स दिलीप कुमार को आखिरी विदाई देने उनके घर पहुंचे हैं.



  • Jul 07, 2021 13:43 IST

    लता मंगेशकर ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'यूसुफ़ भाई पिछले कई सालों से बिमार थे, किसीको पहचान नहीं पाते थे ऐसे वक़्त सायरा भाभीने सब छोड़कर उनकी दिन रात सेवा की है उनके लिए दूसरा कुछ जीवन नहीं था. ऐसी औरत को मैं प्रणाम करती हूँ और यूसुफ़ भाई कीं आत्मा को शान्ति मिले ये दुआ करती हूँ.'



  • Jul 07, 2021 13:42 IST

    लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यूसुफ़ भाई आज अपनी छोटी-सी बहन को छोड़ कर चले गये... यूसुफ़ भाई क्या गये, एक युग का अंत हो गया. मुझे कुछ सूझ नहीं रहा. मैं बहुत दुखी हूं. निशब्द हूं. 
    कई बातें, कई यादें हमें देकर चले गये.'



  • Jul 07, 2021 12:42 IST

    फराह खान ने दिलीप कुमार को याद करते हुए लिखा, 'दिलीप कुमार से जब मेरी पहली मुलाकात हुई तब मैं सिर्फ 4 साल की थी दिलीप साहब एक वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे.  उन्हें देखने की लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ गई थी.उन्हें ट्रेजेडी किंग के रूप में जाना जाता था, लेकिन मैं हमेशा उनकी कॉमेडी टाइमिंग की फैन थी. उनके जैसा कोई नंबर 1 नहीं होगा. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना.



  • Jul 07, 2021 12:39 IST

    रितेश देशमुख ने भी इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखते हुए दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी है.



  • Jul 07, 2021 12:30 IST

    दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन पर बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'हम सब कुछ नहीं बल्कि दिलीप साहब के संस्करण हैं. हर अभिनेता ने हैरत से आपका अध्ययन किया है. आश्चर्य है कि आपने यह सब कैसे किया. आप पर्फेक्ट के उतने ही करीब थे जितना उन्हें मिल सकता है. करोड़ों की दुआएं आपके साथ हैं. आप हमेशा जिंदा रहेंगे सर.' 



  • Jul 07, 2021 12:28 IST

    सनी देओल ने भी दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है.



  • Jul 07, 2021 11:58 IST

    दिलीप कुमार के निधन पर सुनील शेट्टी ने ट्विटर पर लिखा, 'आज एक युग का अंत हो गया है, क्योंकि हमने भारतीय सिनेमा के सबसे चमकीले सितारे को खो दिया है. आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे दिलीप साहब. दिवंगत की आत्मा को शांति!'



  • Jul 07, 2021 10:23 IST

    जॉन अब्राहम ने ट्वीट कर दिलीप कुमार को दी श्रद्धांजलि.



  • Jul 07, 2021 09:47 IST

    पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने दिलीप कुमार के निधन पर गहरा शोक जतााते हुए लिखा, 'एक शुद्धतावादी उत्कृष्टता. एक ऐसा व्यक्ति जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. एक इंसान इतना परिष्कृत उसके द्वारा बोली जाने वाली प्रत्येक पंक्ति के ताल पर अध्याय लिखे जा सकते हैं. एक ऐसे युग का अंत जो अब भी कालातीत रहेगा.'



  • Jul 07, 2021 09:27 IST

    अमिताभ बच्चन ने दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, 'एक संस्था चली गई. भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा 'दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद' लिखा जाएगा. उनकी आत्मा की शांति के लिए मेरी दुआएं और परिवार को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति.'



  • Jul 07, 2021 09:18 IST

    अजय देवगन ने दिलीप कुमार को याद करते हुए लिखा, 'दिग्गज के साथ कई पल साझा किए...कुछ बेहद निजी, कुछ मंच पर. फिर भी, मैं उनके यूं जाने के लिए तैयार नहीं किया. एक संस्था, एक लिजेंड्री अभिनेता. दिल टूटा हुआ. सायराजी के प्रति गहरी संवेदना.'



  • Jul 07, 2021 08:48 IST

    अक्षय कुमार ने दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'दुनिया के लिए कई अन्य हीरो हो सकते हैं. हम अभिनेताओं के लिए, वह हीरो थे. दिलीप कुमार सर ने भारतीय सिनेमा के एक पूरे युग को अपने साथ ले लिया है.मेरी भावनाएं और प्रार्थनाएं उसके परिवार के साथ हैं. शांति



live-update dilip-kumar-dies dilip-kumar-death dilip-kumar
Advertisment