/newsnation/media/post_attachments/images/2021/06/09/dilip-kumar-birthday-89.jpg)
दिलीप कुमार हेल्थ अपडेट( Photo Credit : फोटो- @TheDilipKumar Twitter)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की तबीयत में सुधार हो रहा है. इस बात की जानकारी दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की गई है. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के ट्विटर पर किए गए ट्वीट में कहा गया है कि उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है. बता दें कि दिलीप कुमार (98) को सांस लेने में दिक्कत होने पर रविवार को उपनगरीय खार के गैर-कोविड अस्पताल हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फैसल फारूकी के द्वारा किये गए ट्वीट में लिखा है, 'आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद... मैंने व्यक्तिगत रूप से डॉ जलील पारकर और डॉ नितिन गोखले से बातचीत की. उन्हें उम्मीद है कि उन्हें (दिलीप कुमार को) कल छुट्टी दे दी जाएगी.'
यह भी पढ़ें: यामी गौतम ने अपनी मां को ऐसे किया बर्थडे विश, Photo हुई वायरल
Update:
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) June 9, 2021
Thank you for your prayers. A successful pleural aspiration procedure was performed on Dilip Saab. I personally spoke to Dr. Jalil Parkar and Dr. Nitin Gokhale. They are optimistic that he will be discharged tomm (Thursday).- FF (@FAISALmouthshut)
फैसल फारूकी की तरफ से किए गए इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन देते हुए दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के लिए दुआ मांग रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. वहीं इससे पहले सायरा बानो (Saira Banu) ने सोमवार शाम एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर अपने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया था. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए अपने बयान में, सायरा बानो ने कहा था कि 98 वर्षीय स्थिर है और जल्द ही उसे छुट्टी दे दी जाएगी.
सायरा बानो (Saira Banu) के बयान में कहा गया था, 'पिछले कुछ दिनों में मेरे प्यारे पति, यूसुफ खान, मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट थे और अब वे स्वस्थ हो रहे हैं. इस नोट के माध्यम से, मैं आप सभी को प्रार्थनाओं के लिए और प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरे पति, मेरे कोहिनूर हमारे दिलीप कुमार साहब की तबीयत स्थिर है और डॉक्टरों ने मुझे आश्वासन दिया है कि उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी.' बता दें कि दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान है. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने 'ज्वार भाटा' (1944), 'अंदाज' (1949), 'आन' (1952), 'देवदास' (1955), 'आजाद' (1955), 'मुगल-ए-आजम' (1960), 'गंगा जमुना' जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं.
साल 2015 में सरकार ने उन्हें देश का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया था.
HIGHLIGHTS
- दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार हो रहा है
- कल अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं दिलीप कुमार
- फैसल फारूकी ने किया ट्वीट