दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार नहीं, ICU में भर्ती

दिलीप कुमार 1998 में रिलीज हुई 'किला' में आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे।

दिलीप कुमार 1998 में रिलीज हुई 'किला' में आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार नहीं, ICU में भर्ती

दिलीप कुमार मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता दिलीप कुमार की हालत एक बार फिर बिगड़ गई है। अब उन्हें आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत अभी ठीक नहीं है। किडनी से संबंधित परेशानी होने की वजह से उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बता दें कि डिहाइड्रेशन और यूरिनरी प्रॉब्लम की वजह से उन्हें बुधवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Advertisment

मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट अजय कुमार ने मीडिया को बताया, 'दिलीप कुमार की किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है। हम उनका ट्रीटमेंट कर रहे हैं।'

ये भी पढ़ें: Birthday Special: वो गाने.. जो किशोर कुमार को कर गए अमर

गौरतलब है कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित 94 साल के दिग्गज अभिनेता को बुधवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पश्चिमी बांद्रा की सुविधा संबंधी सेवाओं के सीईओ रविशंकर ने एजेंसी से कहा, 'उन्हें डिहाइड्रेशन की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी हालत स्थिर है।'

दिलीप कुमार के एक पारिवारिक दोस्त उदय तारा नायर ने कहा, 'पिछले कुछ सालों से दिलीप कुमार उम्र संबंधी परेशानी के चलते बीमार होते रहे हैं। पिछले दो दिनों से उनको बुखार आ रहा था।'

ये भी पढ़ें: प्री रिव्यू: 'जब हैरी मेट सेजल' देखने से पहले इसे पढ़ें

दिलीप कुमार 1998 में रिलीज हुई 'किला' में आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे। उन्हें 1994 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।

'देवदास', 'मुगल-ए-आजम और 'कर्मा' जैसी फिल्मों में अपने बेमिसाल अभिनय के लिए लोकप्रिय यूसुफ खान (दिलीप कुमार) ने 1966 में अपनी उम्र से 20 साल छोटी सायरा बानो से शादी की थी।

ये भी पढ़ें: चीन की मदद से पाकिस्तान ने शुरू किया सिंधु नदी पर बांध बनाने का काम

Source : News Nation Bureau

dilip-kumar
      
Advertisment