साइशा सहगल (फाईल फोटो)
आजकल सेलिब्रिटी के बच्चे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हाल ही में निर्माता निर्देशक रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा ने अपनी बिकिनी तस्वीरों में काफी कहर मचाया था। वहीं अब दिलीप कुमार की पोती व बॉलीवुड अभिनेत्री साइशा सहगल ने अपने डांस से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
साइशा ने एक ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह बेहद प्यारी और खूबसूरत नजर आ रही हैं। ट्वीटर पर शेयर किए गए इस वीडियों में साइशा बेहद खूबसूरत नजर भी आ रही है और डांस भी कर रही हैं। दरअसल दिलीप कुमार की पोती सायेशा सहगल दिलीप कुमार और सायरा बानो की भांजी की बेटी हैं।
When you hear a song you love and have to get up and dance#shapeofyou
If you like this..watch my song #DamnDamn toohttps://t.co/RMBDZOYFKjpic.twitter.com/fHwAmwaSR0— Sayyeshaa (@sayyeshaa) June 11, 2017
एक मिनट के इस वीडियो में उन्होंने मशहूर गायक एड शीरन के गीत 'शेप ऑफ यू' पर बहुत शानदार डांस किया है। खबरों की मानें तो साइशा प्रभुदेवा के साथ कॉरियोग्राफी में भी काम करेंगी। इसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं।
और पढ़ें: इरफान खान ने शुरू की हॉलीवुड फिल्म Puzzle की शूटिंग, फैंस के लिए शेयर की ये सेल्फी
बता दें ने अजय देवगन के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म 'शिवाय' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकी हैं। 'शिवाय' में साइशा ने अनुष्का नाम की आईएफएस ऑफिसर का किरदार निभाया था।
साइशा अब तक चार फिल्मों में काम किया है जिसमें एक हिंदी, एक तेलुगु और दो तमिल है। साइशा साउथ में अच्छी लोकप्रिय है।
और पढ़ें: बॉलीवुड फ्लैशबैक: 'मैंने प्यार किया' फिल्म ने सलमान खान को अभिनय के शीर्ष मुकाम पर पहुंचाया
Source : News Nation Bureau