दिलीप कुमार इस बार नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन, सायरा बानो ने दी जानकारी

सायरा बानो ने ट्वीट किया, 'दिलीप साहब के बर्थडे पर उनकी फैमिली, भाई, बहन, रिश्तेदार, दोस्त सब मिलते हैं। दिलीप जी को बहुत से फैन्स अपनी दुआ भेज रहे हैं। मैं उनकी शुक्रगुजार हूं।'

सायरा बानो ने ट्वीट किया, 'दिलीप साहब के बर्थडे पर उनकी फैमिली, भाई, बहन, रिश्तेदार, दोस्त सब मिलते हैं। दिलीप जी को बहुत से फैन्स अपनी दुआ भेज रहे हैं। मैं उनकी शुक्रगुजार हूं।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
दिलीप कुमार इस बार नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन, सायरा बानो ने दी जानकारी

दिलीप कुमार और सायरा बानो (फाईल फोटो)

अभिनेता दिलीप कुमार का 11 दिसंबर को जन्मदिन है, वह 95 साल के हो जाएंगे। लेकिन उनके फैंस के लिए एक निराश करने वाली खबर यह है कि इस बार उनका जन्मदिन नहीं मनाया जाएगा। यह जानकारी उनकी पत्नी सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर दी है।

Advertisment

सायरा बानो ने ट्वीट किया, 'दिलीप साहब के बर्थडे पर उनकी फैमिली, भाई, बहन, रिश्तेदार, दोस्त सब मिलते हैं। दिलीप जी को बहुत से फैन्स अपनी दुआ भेज रहे हैं। मैं उनकी शुक्रगुजार हूं।'

इसके बाद सायरा ने दूसरा ट्वीट किया, 'मुझसे पूछा जा रहा है कि इस बार दिलीप जी का जन्मदिन कैसे मनाया जाएगा? तो मैं बता दूं हर साल उनके जन्मदिन पर हमारा घर फूलों से सजता है। इस दिन हमारे दरवाजे सभी रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए खुले रहते हैं लेकिन कल ऐसा नहीं होगा, क्योंकि डॉक्टर्स ने उन्हें इंफेक्शन से बचने की सलाह दी है।'

और पढ़ें: DCW ने जायरा वसीम छेड़छाड़ मामले में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया

बता दें दिलीप कुमार ने निमोनिया का इलाज कराया है। इस बीमारी से वह पिछले कुछ समय से पीड़ित थे, लेकिन अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं। दिलीप कुमार के परिवार के एक करीबी फैसल फारूकी ने अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'दिलीप साहब अब बहुत बेहतर हैं, उन्होंने निमोनिया का इलाज कराया है। अल्लाह का शुक्र है।'

और पढ़ें: PICS: जायरा वसीम के अलावा इन एक्ट्रेस के साथ भी हो चुकी है छेड़छाड़

Source : News Nation Bureau

dilip-kumar Saira Banu
      
Advertisment