बिग बॉस की बोल्ड एंड बिंदास एक्स कंटेस्टेंट डायंड्रा सोर्स एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार डायंड्रा निया शर्मा को लिप किस करने की वजह से खबरों का हिस्सा बनी हैं।
जी नहीं अगर आप सोच रहे हैं कि डायंड्रा ने रियल लाइफ में निया शर्मा को लिप किस किया है, तो ऐसा नहीं है। यह एक बेब सीरीज के सीन का हिस्सा है।
डायंड्रा वेब सीरीज 'लव, लाइफ एंड स्क्रूअप्स' से एक्टिंग में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इस सीरीज मे वह सारी हदें पार करती हुई दिखाई देंगी।
बता दें इस वेब सीरीज में डायंड्रा एक लेस्बियन के रोल में हैं, जो डबल लाइफ जीती हुई दिखाई देंगी, क्योंकि वो प्यार तो एक लड़की से करती हैं, लेकिन अपने परिवार के दवाब में वो एक लड़के से सगाई कर लेती है।
डायरेक्टर कपिल की इस सीरीज में डायंड्रा के अलावा सोनाली राउत, मीता वशिष्ट और युवराज पराशर भी मुख्य भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें: In Pics: दीपिका पादुकोण कान फिल्म फेस्टिवल से मुंबई लौटी, एयरपोर्ट पर कुछ अंदाज में आईं नजर
हाल ही में डायंड्रा ने अपना एक हॉट फोटोशूट कराया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर डायंड्रा को इस हॉट एंड बोल्ड फोटोशूट के लिए ट्रोल भी किया था।। इसके बाद डायंड्रा ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब भी दिया था।
डायंड्रा 'बिग बॉस' के घर में गौतम गुलाटी के साथ उन्हें किस करते हुए देखा गया था।
ये भी पढ़ें: Cannes 2017: ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण के बाद सोनम कपूर की दिलकश अदाओं ने किया मदहोश,देखें तस्वीरें
Source : News Nation Bureau